Tatkal Ticket Booking Trick: अब पल भर में बुक करें तत्काल ट्रेन टिकट, अपनाएं ये टिप्स

नेहा दुबे | Updated:Dec 09, 2022, 10:49 PM IST

Tatkal Ticket Booking Trick

Tatkal Ticket: Christmas और New Year 2023 सामने ही है. ऐसे में कई लोग घुमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में ट्रेन टिकट मिलने की संभावना कम होती है.

डीएनए हिंदी: क्रिसमस (Christmas) और नया साल (New Year 2023) सामने ही है. ऐसे में ट्रेन टिकट मिलने के चांसेज कम ही होते हैं. यहां तक कि अगर आप फ्लाइट टिकट कराने की सोच रहे हैं तो इस समय में उसकी टिकट भी जेब खाली करने वाली होती है. ऐसे समय में आपके पास या तो कैब बुक करके यात्रा करने का आप्शन बचता है या फिर आप तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Trick) कराएं. हालांकि अब तत्काल का टिकट कन्फर्म होगा या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ट्रिक बताएंगे जिनकी मदद से आप तत्काल में पलक झपकते ही टिकट कन्फर्म करवा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये टिप्स:

समय से पहले कर लें तैयारी

अगर आप AC कोच के लिए तत्काल में टिकट करवाना चाहते हैं तो बता दें कि 10 बजे से इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाती है. वहीं Sleeper Class में 11 बजे से बोकिंग होती है. ऐसे में एक टिकट के लिए हजारों की संख्या में लोग कोशिश करते हैं. अगर आप तत्काल में टिकट पाना चाहते हैं तो आपको तय समय से 20 मिनट पहले ही लैपटॉप या फोन खोलकर बैठ जाना चाहिए. यह एक तरह से ‘फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व’ जैसी पॉलिसी है.

पहले से करके रखें तैयारी

अगर यात्रा करने वालों की संख्या ज्यादा है तो जरूरी है कि उनकी जानकारी आप पहले से ही भरकर रखें. बता दें कि आप ऐप पर 6 लोगों की जानकारी सेव कर सकते हैं. अगर संख्या इससे ज्यादा है तो दूसरे फ़ोन पर दूसरे यूजर के ID पासवर्ड से लॉग इन करके अन्य यात्रियों की जानकारी भी सेव कर लें. इससे आपका समय बच जाएगा. अब टिकट बुक करते समय आपको सिर्फ add existing पर क्लिक करना होगा जिसके बाद सभी कि जानकारी पेज पर दिखने लगेगी.

UPI पेमेंट करें

अब पेमेंट में देरी ना हो इसलिए Google Pay, PhonePe, Paytm या  BHIM UPI जैसे ऐप डाउनलोड कर लें जिससे आसानी से पेमेंट कर सकें.

यह भी पढ़ें:  BharatPe के यूनिकॉर्न बनने के बाद भी Ashneer Grover नहीं छोड़ रहे पीछा, अब इस शख्स को बता दिया 'दोगला'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

tatkal ticket IRCTC UPI Payment Confirm Train Ticket