डीएनए हिंदी: Vedanta ने पिछले दिन सेमीकंडक्टर (Semiconductor) को लेकर एक घोषणा की जिसके बाद देखते ही देखते वेदांता के शेयर में 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. हालांकि आज शेयर मार्केट खुलने के साथ ही इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल वेदांता लिमिटेड के शेयर पर उसके मैनेजेंट की सफाई का भारी असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार यानी आज वेदांता के शेयर में 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 287 रुपये पर खुला और 11:26 बजे शेयर 5.87 की कमजोरी के साथ 295.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
वेदांता ने गुरुवार की शाम सेमीकंडक्टर को लेकर एक सफाई पेश की. वेदांता ने बताया कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर बिजनेस कंट्रोल में नहीं है बल्कि यह उसकी पर होल्डिंग कंपनी वोल्कन इन्वेस्टमेंट (Volcan Investments) के अंतर्गत आएगा.
शेयर बाजार में भारी गिरावट
आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. यह गिरावट लगातार तीन दिनों से देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE sensex) 473.72 प्वाइंट (0.79 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 54,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (Nifty) 152.40 प्वाइंट यानी 0.85 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,725 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
SBI Fixed Deposit: एसबीआई की ये योजना दे रही ज्यादा मुनाफा, यहां जानें पूरी डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.