किसे कहते हैं Focused Equity Mutual Fund, इस बैंक के फंड ने कराई ताबड़तोड़ कमाई

Written By नेहा दुबे | Updated: Jul 27, 2022, 12:10 PM IST

Focused Equity Mutual Fund

Focused Equity Mutual Fund: यह फंड जितना जोखिम भरा है उतना ही अच्छा रिटर्न भी देता है. यहां जानिए पूरी डिटेल.

डीएनए हिंदी: देश में महंगाई दर (Inflation Rate) लगातार बढ़ रही है. RBI इसे काबू में करने के लिए लगातार कोशिशों में लगी हुई है. ऐसे में बैंक में सावधि जमा (Fixed Deposit) या कोई अन्य सुरक्षित और छोटी बचत योजना (Small Savings) पर इंटरेस्ट रेट में कमी आ रही है. ऐसी स्थिति में लोग अच्छा मुनाफा कमाने के लिए निवेश के अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं.अगर आप भी बेहतर रिटर्न पाने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) बेहतर विकल्प है. आज हम आपको फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड (Focused Equity Mutual Fund) के बारे में बता रहे हैं जिसमें निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. दरअसल फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड (Focused mutual fund) सीमित संख्या में स्टॉक्स में निवेश करता है. यह लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल या मल्टी कैप स्टॉक में निवेश करता है.
 
शानदार रिटर्न कैसे पाएं

फोकस्ड म्यूचुअल फंड (Focused Mutual Fund) अपने पोर्टफोलियो में सिर्फ कुछ ही स्टॉक्स रखता है. कम स्टॉक में निवेश करने की वजह से फोकस्ड म्यूचुअल फंड इन पर केन्द्रित एप्रोच रखता है जिससे ये बेहतर प्रदर्शन करते हैं. अगर आपके फंड मैनेजर ने स्टॉक्स का अच्छा चुनाव किया है तो फोकस्ड म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न दे सकता है. हालांकि इस तरह के फंड में ज्यादा डायवर्सिफिकेशन नहीं होने की वजह से रिस्क का भी ज्यादा खतरा होता है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप किस तरह से फोकस्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

क्या होता है फोकस्ड म्यूचुअल फंड?

SEBI के मुताबिक फोकस्ड म्यूचुअल फंड (Focused Mutual Fund) मैक्सिमम 30 स्टॉक्स में निवेश कर सकता है. साथ ही फोकस्ड म्यूचुअल फंड (Focused Mutual Fund) अपने कॉरपस का 65 प्रतिशत स्टॉक्स में निवेश कर सकता है.

फोकस्ड म्यूचुअल फंड में कितना रिस्क है?

अगर आप नए निवेशक हैं और पहली बार म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर रहे हैं तो आपको फोकस्ड म्यूचुअल फंड (Focused Mutual Fund) से दूर रहना चाहिए. हालांकि अगर आप इसमें निवेश कर देते हैं तो आपको इसे लॉन्ग टर्म यानी की 7 से 10 साल के लिए छोड़ देना चाहिए. इससे जोखिम होने का खतरा कम रहेगा.

यहां हम पांच बेहतरीन फोकस्ड फंड के बारे में बता रहे हैं:

Axis Focused 25 Fund
IIFL Focused Equity Fund
Principal Focused Multicap Fund
SBI Focused Equity Fund
Motilal Oswal Focused 25 Fund


यह भी पढ़ें:  अगर आपको भी है अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता, ये Mutual Fund Schemes आपके आ सकती हैं काम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.