Bank FD Rates: SBI, HDFC या ICICI बैंक में FD पर कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज, कहां होगा बड़ा मुनाफा

नेहा दुबे | Updated:Oct 22, 2022, 03:50 PM IST

Bank FD Rates

Bank Fd Rate Hike- फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का एक लोकप्रिय साधन है. लंबी अवधि में बड़ी रकम बनाने के लिए कई लोग इसमें निवेश करते हैं.

डीएनए हिंदी: जिन निवेशकों के पास बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है, उनके लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक मई 2022 (Bank FD Rate Hike) से FD की ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक भी रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. 30 सितंबर 2022 को भी केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 0.5% की बढ़ोतरी की थी.

आरबीआई (RBI Interest Rate) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने हाल ही में सावधि जमा (Fixed Deposit Interest Rate) की ब्याज दरों में वृद्धि की है. सावधि जमा निवेश का एक लोकप्रिय साधन है. गारंटीड रिटर्न और पैसे खोने का कोई जोखिम नहीं होने के कारण, बड़ी संख्या में लोग बैंक FD का विकल्प चुनते हैं. आइए जानते हैं एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में से कौन एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.

एसबीआई एफडी ब्याज दर

देश के सबसे बड़े बैंक ने FD की ब्याज दरों में 20 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोतरी की है. एसबीआई आम ग्राहकों के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 6.65% एफडी पर अब से 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाले ब्याज का भुगतान कर रहा है. नई दरें 15 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ने खुदरा निवेशकों के लिए एफडी ब्याज दरों में 75 आधार अंकों तक की वृद्धि की है. बैंक अब आम ग्राहकों के लिए 3.00% से 6.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 6.75% तक एफडी पर ब्याज देगा जो कि 7 दिनों से 10 साल में पूरा हो गया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 11 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने भी विभिन्न अवधि की सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक अब आम नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली बैंक FD पर 3% से 6.20% ब्याज देगा. वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 6.75% तक ब्याज दे रहा है. नई दरें 18 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.

ऐक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दर 14 अक्टूबर से लागू हो गई है. एक्सिस बैंक अब 7 दिनों से 10 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर आम जनता के लिए 3.50% से 6.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 6.85% तक ब्याज दे रहा है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. अब बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर 3% से 7% तक का ब्याज देगा.

यह भी पढ़ें:  Mutual Fund: अगर आपने इस फंड में किया होता 10 हजार रुपये का निवेश तो होता इतना मुनाफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

HDFC BANK HDFC Bank FD Rates SBI Bank ICICI BANK Fixed deposit Rate hike