YES Bank Update: समय से पहले FD तोड़ने पर बैंक ने बढ़ाई पेनल्टी, जानिए कितना लगेगा जुर्माना

नेहा दुबे | Updated:Jul 23, 2022, 10:37 AM IST

YES Bank Update

Yes Bank में अगर किसी वरिष्ठ नागरिक का फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट है तो बता दें कि यस बैंक इनके अकाउंट पर किसी भी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाता है.

डीएनए हिंदी: यस बैंक (Yes Bank)  ने FD पर नया नियम लागू करने का ऐलान कर दिया है. यस बैंक के नए नियम के मुताबिक अब बैंक ने समय से पहले एफडी तोड़ने पर पेनल्टी बढ़ा दी है. नए नियम आने वाले 8 अगस्त से लागू होंगे. यस बैंक ने जुर्माने में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि बढ़ी हुई दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू नहीं होंगी क्योंकि यस बैंक (Yes Bank) वर्तमान में एफडी (Fixed Deposit) निकासी के लिए वरिष्ठ नागरिकों पर कोई जुर्माना नहीं लगाता है.
 
181 दिनों से कम या उसके बराबर की अवधि के लिए यस बैंक निवेशकों से पहले के 0.25 प्रतिशत के मुकाबले 0.50 प्रतिशत का जुर्माना लगाएगा. यस बैंक 182 दिनों और उससे अधिक की अवधि के लिए समय से पहले FD निकासी के लिए 0.75 प्रतिशत का जुर्माना लगाएगा जो पहले 0.50 प्रतिशत था. उपरोक्त दरों पर जुर्माना उन सभी व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए लागू होगा जो यस बैंक ओपन फिक्स्ड डिपॉजिट (Yes Bank Open Fixed Deposit) में हैं.
 
FD पर ब्याज नहीं मिलेगा

अगर कोई व्यक्ति जमा करने के सात दिनों के भीतर अपनी FD तोड़ देता है तो बैंक जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं देगा. साथ ही 12 महीने पूरे होने से पहले NRE जमा को बंद करने के लिए बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं दिया जाता है और न ही समय से पहले बंद करने का शुल्क लागू होगा. यस बैंक (Yes Bank) के कर्मचारी जिन्होंने 5 जुलाई 2019 से 9 मई 2021 की अवधि के लिए FD बुक या रिन्यू किया है. उन्हें उपरोक्त दरों पर समय से पहले FD निकासी जुर्माना देना होगा. वहीं 10 मई 21 को और उसके बाद बुक या रिन्यू की गई FD के लिए बैंक के कर्मचारियों पर कोई समय से पहले जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
 
यस बैंक (Yes Bank Update) ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि समय से पहले एफडी निकासी जुर्माना ब्याज आंशिक और साथ ही पूर्ण निकासी के लिए लिया जाएगा. एफसीएनआर ( FCNR) और आरएफसी (RFC) जमा पर समय से पहले निकासी के लिए दंड लागू नहीं है. 5 करोड़ रुपये से अधिक या उसके बराबर मूल्य के लिए मौजूदा दंड संरचना सभी कार्यकाल और मूल्य बकेट के लिए 0.25 प्रतिशत पर जारी रहेगी. यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
 
यह भी पढ़ें:  IRCTC: क्या वरिष्ठ नागरिकों को टिकट बुकिंग में मिलेगी छूट? जानिए क्या है पूरा मामला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Yes bank yes bank profit Fixed deposit Rate hike Fixed deposit yes bank update