साल 2021 की वो बड़ी खबरें जिनका देश की Economy पर पड़ेेगा सीधा असर

साल 2021 में कुछ बड़े आर्थिक घटनाक्रम हुए हैं जिनका असर भविष्य पर भी पड़ने वाला है.

साल 2021 जाने को है और हम 2022 का स्वागत करने वाले हैं लेकिन तेजी से बीते पिछले एक साल में हमने देश की आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव देखें हैं. स्टॉक मार्केट के नए रिकॉर्ड्स से लेकर देश में तेजी से बढ़ते यूनिकॉर्न्स तक. सभी ने  लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. ऐसे में कुछ ऐसी खबरें रही हैं जो कि भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती हैं. वो कौन सी खबरें हैं ये हम आज आपको बताते हैं. 

शेयर मार्केट का शानदार रिकॉर्ड

शेयर मार्केट की बात करें तो साल 2021 में निफ्टी (Nifty 50) ने न सिर्फ अपनी गिरावट को रिकवर किया. बल्कि, पहली बार 15000 के लेवल को पार किया और फिर 16 हजार, 17 हजार और साल खत्म होते-होते 18 हजार के आंकड़े को भी छू लिया. ऐसी ही कुछ चाल सेंसेक्स (Sensex) की भी रही. सेंसेक्स ने भी पहली बार 50 हजार और फिर 60 हजार के लेवल्स को पार किया.  ऐसे में ये कहा जा सकता है कि साल 2021 भारतीय स्टॉक मार्केट के लिहाज से बेहद शानदार रहा है. 

आईपीओं और रिकॉर्ड लिस्टिंग

शेयर मार्केट में इस साल रिकॉर्ड कंपनियों की लिस्टिंग हुई है.  साल 2021 में कुल 62 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए. इनमें इतिहास का सबसे बड़ा IPO PayTm का रहा. PayTm IPO का साइज 18,300 करोड़ रुपए तय किया गया था. यही नहीं, इसके अलावा सबसे हिट IPO में Zomato और Nykaa का IPO भी रहा. Nykaa का IPO इस लिहाज से भी खास रहा क्योंकि, कंपनी लिस्ट होते ही देश की सबसे अमीर कंपनियों में शामिल हो गई. यही नहीं, इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर भी IPO की बंपर लिस्टिंग से देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हुईं हैं जो कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी है. 

टाटा की हुई एयर इंडिया

मोदी सरकार लंबे वक्त से  एयर इंडिया को विनिवेश की सोच रही थी. इस वर्ष ये पूरी भी हो गई है.टाटा समूह (Tata Group) ने कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी 18,000 करोड़ रुपए में खरीद ली है. 
 

टैक्स देने वालों को सहजता

टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए साल 2021 में नया इनकम टैक्स रिटर्न वेबसाइट/पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च किया गया. इसमें कई और आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं. नया पोर्टल ज्यादा यूजर फ्रेंडली है और इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं. इससे ITR फाइल करने में आसानी होगी और रिफंड भी जल्दी मिलेगा. 

फेसबुक बन गया मेटा

सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपना नाम बदलकर मेटा (Meta) कर लिया. मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से अपने सोशल मीडिया कंपनी की दोबारा ब्रान्डिंग करना चाहते हैं. वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहते हैं, एक ऐसी जहां फेसबुक को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए और वो बाजार के अन्य विकल्पों पर भी अपने पैर पसारना चाहती है. 

ZEE-Sony मर्जर

इस साल एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री की दो दिग्गज कंपनियां एक साथ आईं. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड Zeel और Sony pictures networks India के बीच मर्जर का ऐलान हुआ. इसे देश के अंदर इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मर्जर बताया गया है. मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स बनने वाली नई कंपनी में $157.5 करोड़ का निवेश करेगी. मर्जर में ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रोमोटर्स की फिलहाल हिस्सेदारी 3.99% है. 

सबसे सस्ता Home Loan

इस वक्त देश में सबसे सस्ती दरों पर होम लोन मिल रहा है. मई 2020 में RBI ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती करते हुए इसे 4.00% किया था. तब से यह दर स्थिर है. साल 2021 में बैंकों ने भी इसका फायदा ग्राहकों को देना शुरू किया. सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने होम लोन रेट (Home loan Interest rate) कम करना शुरू किया. पिछले 10 साल में होम लोन की दर सबसे सस्ती की गई. मौजूदा वक्त में ज्यादा बैंकों में होम लोन 6.45% से 6.80% के बीच मिल रहा है.

नई स्क्रैप पॉलिसी

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग पॉलिसी (Vehicle Scrappage Policy) को लॉन्च किया. पॉलिसी से ना सिर्फ ऑटोमोबाइल कंपनियों को फायदा होगा, बल्कि देश आत्मनिर्भर भी बनेगा. वहीं, पुरानी गाड़ी स्क्रैप में देने के बाद नई गाड़ी खरीदते समय ग्राहकों को भी 5 फीसदी तक डिस्काउंट भी मिलेगा.वहीं नई गाड़ी की रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ कर दी जाएगी. 

इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा प्रोजेक्ट

साल 2021 में इंफ्रा सेक्टर को बूस्ट देने के लिए सरकार ने गति शक्ति मास्टर प्लान लॉन्च किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' (Gati Shakti Master Plan) की शुरुआत की थी. यह योजना रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे करीब 100 लाख करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को फुल स्पीड मिलेगी और भारत का भविष्य एक नए इन्फ्रास्ट्रक्चर का गवाह बनेगा. 

भारत में बंद हो गई फोर्ड

ऑटो सेक्टर और खासकर फोर्ड की गाड़ियां रखने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा. अमेरिका की बड़ी कार निर्माता कंपनी ने फोर्ड ने भारत में अपना उत्पादन बंद कर दिया. कंपनी ने घटती बिक्री को देखते हुए ये फैसला लिया है.