Car Loan EMI: ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता कार लोन, 10 लाख की कार पर कितनी चुकानी होगी ईएमआई

Car Loan EMI: त्योहारी सीजन को देखते ऑटो लोन को 8 फीसदी के आसपास ही रख सकते हैं. आपको भी बताते हैं देश के कौन से बैंक सबसे सस्ता कार लोन दे रहे हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 19, 2022, 12:40 PM IST

1

देश का यह सरकारी बैंक 7 साल टेन्योर के लिए 7.65 फीसदी ब्याज दर पर लोन देता है. अगर किसी ने 10 लाख रुपये का ऑटो लोन लिया है तो उसे 15,412 रुपये की ईएमआई  चुकानी होगी.

2

देश का सबसे बड़ा बैंक सात साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 7.9 प्रतिशत का ब्याज लेता है. जिसकी वजह से उसकी ईएमआई 15,536 रुपये होगी.

3

7.95 प्रतिशत के साथ, एचडीएफसी बैंक इस कार लोन सेगमेंट में सबसे सस्ते लेंडर्स की लिस्ट में थर्ड स्पॉट पर है. ईएमआई की राशि 15,561 रुपये होगी.

4

एचडीएफसी बैंक की तरह, रबैंक ऑफ बड़ौदा भी 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर नया कार लोन प्रदान करता है.

5

8 प्रतिशत पर, करूर वैश्य बैंक सात साल की अवधि के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन के लिए सबसे सस्ते लेंडर्स की लिस्ट में है. ईएमआई 15,586 रुपये होगी.

6

8 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ आईसीआईसीआई बैंक का कार लोन, दस सबसे सस्ते ऑफर्स में से एक है. 

7

8.15 फीसदी के के साथ पंजाब नेशनल बैंक उन लेंडर्स की लिस्ट में है जो सबसे कम रेट पर कार लोन दे रहे हैं. सात साल के टेन्यार के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 15,661 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा.

8

बैंक ऑफ महाराष्ट्र सात साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर लेता है. भुगतान की जाने वाली मासिक लोन किस्त 15,686 रुपये होगी.

9

प्राइवेट सेक्टर का प्रमुख एक्सिस बैंक भी कार लोन पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.

10

सरकारी लेंडर बैंक ऑफ इंडिया का कार लोन 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ आता हैं. ईएमआई 15,711 रुपये बनती है.