अमीरों की सूची में शामिल 7 लोग क्रिप्टोकरेंसी से ही हुए मालामाल

फोर्ब्स ने हाल ही में जो सबसे अमीर अरबपतियों की सूची जारी की हैृ उनमें से सात लोग क्रिप्टोकरेंसी से ही रईस हुए हैं.

डीएनए हिंदीः भले ही क्रिप्टोकरेंसी को निवेश का सबसे अनिश्चित मार्केट माना जाता हो किन्तु फिर भी लोग इसमें निवेश करने को लेकर सर्वाधिक उत्साहित रहते हैं. क्रिप्टोकरेंसी लोगों को रातों-रात अरबपति बना रही है.  ये लोग इतने अमीर हो गए हैं कि फोर्ब्स द्वारा जारी अमेरिकी अमीरों की लिस्ट तक में इनका नाम शामिल हो गया है.  यही कारण है कि आजकल लोग  क्रिप्टोकरेंसी में आंख बंद करके निवेश कर रहे हैं जो कि उनको आर्थिक अस्थिरता की तरफ धकेल सकता है.  फोर्ब्स ने जारी की सूची क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता एवं निवेशकों के  अमीर बनने की खबरों के बीच हाल ही में फोर्ब्स ने अमेरिकी अमीरों की सूची जारी की है. इस सूची में सबसे खास बात ये है कि इसमें 7 ऐसे लोगों के नाम हैं जो कि क्रिप्टो करेंसी द्वारा ही अरबपति बने हैं. वहीं खास बात ये है कि  इन सात में भी तीन अरबपति काफी युवा हैं और बेहद कम उम्र में ही अरबपति बन गए हैं. क्रिप्टोकरेंसी से अरबपति बनने वाले इन सात लोगों के पास कुल 38 अरब डॉलर्स की संपत्ति हो गई है. चलिए आपको इन सात लोगों की जानकारी देते हैं.

ब्रायन आर्मस्ट्रांग

फोर्ब्स की सूची में शामिल आर्मस्ट्रांग अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्‍टो एक्सचेंज कंपनी क्‍वाइनबेस (Coinbase) के सीईओ और सह-संस्‍थापक हैं. अप्रैल 2021 में क्‍वाइनबेस के मार्केट में आने के बाद से उनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है. अब उनकी कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. आर्मस्ट्रांग के पास कंपनी में 19 फीसदी हिस्‍सेदारी भी है. 

सैम बैंकमैन फ्राइड

ब्लॉक चेन की टेक्नोलजी पर आधारित क्रिप्‍टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्‍स (FTX) के जनक और सीईओ सैम बैंकमैन फ्राइड को क्रिप्टो इंडस्ट्री की ओर से फोर्ब्‍स की सूची में शामिल होने वाला सबसे अमीर अरबपति माना गया है. इनकी सैम की कुल संपत्ति 22.5 अरब डॉलर है. उनकी ज्‍यादातर संपत्ति एफटीएक्‍स के शेयरों और टोकन में निवेशित है. 

जेड मैककेलेब

क्रिप्टोकरेंसी अर्थात ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में सबसे पहले कदम रखने वालों में शामिल जेड मैककेलेब (Jed McCaleb) ने रिपल, स्‍टेलर (Stellar) और एमटी जीओएक्‍स (Mt Gox) लॉन्च करने में मदद की थी. मैककलेब की अनुमानित संपत्ति 3 अरब डॉलर है. उनकी सपंत्ति का अधिकतर हिस्सा रिपल के को-फाउंडर के तौर पर उनकी हिस्सेदारी है. 

फ्रैड हरसैम

हरसैम ने ब्रायन आर्मस्ट्रांग के साथ मिलकर 2012 में क्‍वाइनबेस को शुरू किया था. वह 2017 में इस एक्सचेंज से अलग हो गए. अब वह क्रिप्‍टो आधारित इनवेस्टमेंट फर्म पैराडाइम की अगुआई करते हैं. उनकी संपत्ति 3.5 अरब डॉलर से अधिक की आंकी गई है.

कैमरून और टायलर

अमेरिका की क्रिप्टो करेंसी मार्केट में जुड़वां भाइयों कैमरून और टायलर विंकलेवोस (Cameron and Tyler Winklevoss) क्रिप्‍टोकरेंसी एक्सचेंज जेमिनी (Gemini) के संस्‍थापक हैं. इस करेंसी के विस्तार के साथ ही इन दोनों को बड़ा फायदा हुआ है. इन दोनों के पास आज की स्थिति में फोर्ब्स के मुताबिक कुल 4.3 अरब डॉलर की संपत्ति आंकी गई है. 

क्रिस लार्सन

क्रिप्टोकरेंसी से अमीर बनने वाले अमेरिकियों की सूची में सातवां नाम क्रिप्‍टो पेमेंट प्रोटोकॉल रिपल (Ripple) के चेयरमैन और को-फाउंडर क्रिस लार्सन (Chris Larsen) हैं. उनकी सपंत्ति पिछले साल 2.7 अरब डॉलर की थी. इस साल ये बढ़कर 6 अरब डॉलर हो गई है. लार्सन इस लिस्ट के अकेले ऐसे क्रिप्‍टो अरबपति हैं, जो पिछले साल भी फोर्ब्स की सूची में शामिल थे. उनके अलावा अब ये लिस्ट बदल चुकी है.