आर्थिक मंदी की आहट से एलन मस्क, मुकेश अंबानी और जेफ बेजोस तक हो गए गरीब

दुनिया के 10 अमीरों की नेटवर्थ से गुरुवार को 2.70 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो गए, सबसे ज्यादा नुकसाल एलन मस्क को हुआ.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 17, 2022, 02:03 PM IST

1

एलन मस्क की नेटवर्थ में 14 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. जिसकी वजह से उनकी कुल नेटव​र्थ 203 अरब डॉलर रह गई है. उनकी नेटवर्थ में साल 2022 में 67 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.

2

जेफ बेजोस की नेटवर्थ में गुरुवार को 4.20 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 127 अरब डॉलर रह गई है. साल 2022 में उनकी नेटवर्थ से 65.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. 

3

इनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 389 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जिसकी के बाद उनकी कुल नेटवर्थ 122 अरब डॉलर रह गई है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ से 56.1 अरब डॉलर कम हो गए हैं.

4

माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ से गुरुवार को 1.73 अरब डॉलर कम हुए हैं, जबकि साल 2022 में उनकी नेटवर्थ से 26.1 अरब डॉलर कम हुई है. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 112 अरब डॉलर रह गई है.

5

लैरी पेज की नेटवर्थ में गुरुवार को करीब 3 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनके कुल नेटवर्थ 97.1 बिलियन डॉलर रह गई. जबकि साल 2022 में उनकी नेटवर्थ में 31.3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. 

6

दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से वॉरेन बफे की नेटवर्थ में गुरुवार को 3.43 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. वैसे वॉरेन बफे को साल 2022 में 15.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 93.4 अरब डॉलर रह गई है. 

7

माइक्रसॉफ्ट के को—फाउंडर सर्जी ब्रिन की नेटवर्थ से 2.82 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनके कुल नेटवर्थ 93.1 अरब डॉलर रह गई है. साल 2022 में उनकी नेटवर्थ से 30.4 अरब डॉलर कम हो गए.

8

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से गुरुवार को 1.40 अरब डॉलर कम हो गए हैं. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 92.9 अरब डॉलर रह गई है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ में 2.97 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 

9

दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की नेटवर्थ से गुरुवार को 1.57 अरब डॉलर कम हो गए है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ में 16.2 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 92.7 डॉलर रह गई है.

10

16 जून को स्टीव बॉल्मर की नेटवर्थ से 2.19 अरब डॉलर कम हुए है, जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ 87.3 अरब डॉलर रह गई है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ से 18.3 अरब डॉलर कम रह गए हैं.