trendingPhotosDetailhindi4033727

आर्थिक मंदी की आहट से एलन मस्क, मुकेश अंबानी और जेफ बेजोस तक हो गए गरीब

दुनिया के 10 अमीरों की नेटवर्थ से गुरुवार को 2.70 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो गए, सबसे ज्यादा नुकसाल एलन मस्क को हुआ.

फेड रिजर्व अपने पॉलिसी रेट में 0.75 फीसदी इजाफा कर दुनिया के टॉप 10 अमीरों को काफी गरीब बना दिया है. गुरुवार को एलन मस्क (Elon Musk), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और स्टीव बॉल्मर की पॉकेट से करीब 2.70 लाख करोड़ रुपये कम हो गए. सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क की नेटवर्थ 14 अरब डॉलर का देखने को मिला है. क्योंकि टेस्ला के शेयर (Tesla Share Price) साढ़े 8 फीसदी तक गिर गए हैं. जबकि जेफ बजोस की नेटवर्थ से 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा और वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि दुनिया के 10 अरबपतियों की नेटवर्थ में कितनी गिरावट देखने को मिली है. 

1.एलन मस्क

एलन मस्क
1/10

एलन मस्क की नेटवर्थ में 14 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. जिसकी वजह से उनकी कुल नेटव​र्थ 203 अरब डॉलर रह गई है. उनकी नेटवर्थ में साल 2022 में 67 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.



2.जेफ बेजोस

जेफ बेजोस
2/10

जेफ बेजोस की नेटवर्थ में गुरुवार को 4.20 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 127 अरब डॉलर रह गई है. साल 2022 में उनकी नेटवर्थ से 65.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. 



3.बर्नार्ड अरनॉल्ट

बर्नार्ड अरनॉल्ट
3/10

इनकी नेटवर्थ में गुरुवार को 389 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जिसकी के बाद उनकी कुल नेटवर्थ 122 अरब डॉलर रह गई है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ से 56.1 अरब डॉलर कम हो गए हैं.



4.बिल गेट्स

बिल गेट्स
4/10

माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ से गुरुवार को 1.73 अरब डॉलर कम हुए हैं, जबकि साल 2022 में उनकी नेटवर्थ से 26.1 अरब डॉलर कम हुई है. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 112 अरब डॉलर रह गई है.



5.लैरी पेज

लैरी पेज
5/10

लैरी पेज की नेटवर्थ में गुरुवार को करीब 3 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनके कुल नेटवर्थ 97.1 बिलियन डॉलर रह गई. जबकि साल 2022 में उनकी नेटवर्थ में 31.3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. 



6.वॉरेन बफे

वॉरेन बफे
6/10

दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से वॉरेन बफे की नेटवर्थ में गुरुवार को 3.43 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. वैसे वॉरेन बफे को साल 2022 में 15.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 93.4 अरब डॉलर रह गई है. 



7.सर्जी ब्रिन

सर्जी ब्रिन
7/10

माइक्रसॉफ्ट के को—फाउंडर सर्जी ब्रिन की नेटवर्थ से 2.82 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनके कुल नेटवर्थ 93.1 अरब डॉलर रह गई है. साल 2022 में उनकी नेटवर्थ से 30.4 अरब डॉलर कम हो गए.



8.मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी
8/10

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से गुरुवार को 1.40 अरब डॉलर कम हो गए हैं. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 92.9 अरब डॉलर रह गई है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ में 2.97 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 



9.गौतम अडानी

गौतम अडानी
9/10

दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की नेटवर्थ से गुरुवार को 1.57 अरब डॉलर कम हो गए है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ में 16.2 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 92.7 डॉलर रह गई है.



10.स्टीव बॉल्मर

स्टीव बॉल्मर
10/10

16 जून को स्टीव बॉल्मर की नेटवर्थ से 2.19 अरब डॉलर कम हुए है, जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ 87.3 अरब डॉलर रह गई है. वैसे साल 2022 में उनकी कुल नेटवर्थ से 18.3 अरब डॉलर कम रह गए हैं. 



LIVE COVERAGE