भविष्य में ये Job होंगी सबसे ज्यादा सुरक्षित, Elon Musk ने दिया बयान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और पर्सन ऑफ द ईयर 2021 बन चुके एलन मस्क ने अब भविष्य की नौकरियों को लेकर एक बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है.

हिमानी दीवान | Updated: Dec 14, 2021, 11:37 AM IST

1

कुछ ही समय पहले उन्होंने क्रिप्टोकरंसी और उसके भविष्य को लेकर भी बयान दिया था. अब उन्होंने फ्यूचर ऑफ जॉब और जॉब्स ऑफ फ्यूचर के बारे में अपनी राय रखी है. अगर आप अपने करियर को सुरक्षित करना चाहते हैं तो एलन मस्क का ये बयान आपके काम का हो सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़ी टेक्नोलॉजी को लेकर उन्होंने काफी संभावनाएं जताई हैं.

2

हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मुद्दे पर आधारित वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए एलन ने कहा जो लोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र से जुड़े हैं उनका भविष्य मजबूत और सुरक्षित है. एलन की मानें तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती दुनिया नौकरियों के लिए संकट भी खड़ा कर सकती हैं. 
 

3

मस्क से पूछा गया कि क्या लोगों को टेक्नोलॉजी की वजह से जॉब्स पर आने वाले संकट को लेकर फिक्र करनी चाहिए. इस बारे में मस्क का कहना है कि जो लोग AI सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम बनाते हैं उनका भविष्य उज्ज्वल है. मस्क का कहना है कि अगर आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसमें या तो लोगों की भागीदारी शामिल है या फिर इंजीनियरिंग तो आपका भविष्य निश्चित रूप से सुरक्षित होगा. 

4

टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क को 2021 के लिए टाइम मैगजीन की ओर से टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. एलन मस्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इसी साल वह अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. 
 

5

इलेक्ट्रिक कारों के अलावा अंतरिक्ष से जुड़े उनके प्रोजेक्ट को लेकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है. टाइम मैगजीन ने अपने बयान में कहा कि एलन मस्क समाज में बदलाव का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं. 
 

6


एलन मस्क सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर उनके 6.5 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी की कीमत एक ट्रिलियन डॉलर से ज्‍यादा हो गयी है. वहीं उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर विभिन्न मिशन लॉन्च किए हैं. एलन मस्क दुनिया के पहले ऐसे अरबपत‍ि हैं जिनकी कुल संपत्‍त‍ि 300 अरब डॉलर भी पहुंच चुकी है.