Union Budget 2023 Quiz: क्या आप जानते हैं भारत के आम बजट से जुड़े इन सवालों के जवाब

Union Budget 2023 Quiz: बजट में बहुत सी अहम बातें होती हैं लेकिन नीचे दिए इन सवालों का जवाब देकर टेस्ट कीजिए कितनी अच्छी है आपकी General Knowledge.

मनीष कुमार | Updated: Feb 01, 2023, 06:35 AM IST

1

क्या आपको पता है आखिर बजट का सही अर्थ क्या होता है? क्या वो किसी तरह की किताब होती है या कई सारे दस्तावेजों की पोटली? इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन में ही छुपा हुआ है.

2

अगर आपने पहले सवाल का सही जवाब दे दिया है तो चलिए दूसरे सवाल की ओर रुख करते हैं "बजट के पेपर्स कहां प्रिंट किए जाते हैं?"

3

इस क्विज का तीसरा और सबसे अहम सवाल, "बजट भाषण के कितने भाग होते हैं?"

4

हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस क्विज का भरपूर आनंद उठा रहे होंगे, हां सवाल थोड़े मुश्किल तो हैं पर ये जरूरी भी हैं. इनसे पता चलता है कि आप अपने देश के बजट को लेकर कितना जानते और समझते हैं. ये रहा इस कड़ी का चौथा सवाल, "वित्त विधेयक कब पेश किया जाता है?"

5

इकोनॉमिक सर्वे जिसे आर्थिक सर्वे भी कहा जाता है इसमें देश के आर्थिक विकास का सालभर का लेखा-जोखा होता है जिसके आधार पर यह अंदाजा लगाया जाता है कि बीते 1 साल से अंदर देश की अर्थव्यवस्था किस तरह की रही. इस बात से अबतक तो आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि इकोनॉमिक सर्वे कब पेश किया जाता है?

6

भारत को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत के आजाद होने के बाद पहला बजट किसने पेश किया था?

7

इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि भारत में 1974 में पहली बार आजाद भारत का बजट पढ़ा गया पर क्या आप जानते हैं कि "हिंदी में पहली बार बजट कब तैयार हुआ था?"

8

आप सब सोच रहें होंगे कि एक के बाद एक सवाल काफी मुश्किल होते जा रहे हैं तो लीजिए यहां आपके लिए एक आसान सवाल जिसका जवाब पांचवी क्लास के बच्चे को भी पता होता है पर क्या आपको पता है इसका सही उत्तर, "संसद में बजट कौन पेश करता है?"

9

संसद में जब बजट पढ़ा जाता है तो सरकार बताती है कि आने वाले वर्ष में वह किस सेक्टर पर कितना खर्च करेगी. हर विभाग के लिए बजट अनुमोदित किया जाता है. अगर हम आपसे पूछे कि "बजट किससे संबंधित होता है?" और इस सवाल के लिए ऊपर दिए हुए ऑप्शन में से आपको एक सही उत्तर का चुनाव करना है तो आप किस ऑप्शन का चुनाव करेंगें?

 

10

इस क्विज का आखिरी सवाल "भारत का इकोनॉमिक सर्वे किससे संबंधित है?" हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये क्विज खेलकर मजा आया होगा. आप भी अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें और देखिए वो कितने सवालों के सही जवाब दे पाएं.

11

आप सभी सोच रहें होंगे कि कैसे पता करें कि कितने सवालों के उत्तर का आपने सही अनुमान लगाया तो परेशान होने कि कोई बात नहीं है. ये रहे सभी सवालों के सही उत्तर. हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये क्विज पसंद आया होगा ऐसे ही और भी मजेदार जानकारी को पाने के लिए डीएनए हिंदी वेबसाइट और सोशल पेज को फॉलो करना ना भूलें.