घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Home Loan पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है यह बैंक

जब सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दरें महंगी कर दी हैं तो उस दौरान ही सस्ते होम लोन के इस ऐलान को आम लोगों के लिए एक जबरदस्त ऑफर माना जा रहा है.

घर खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन आर्थिक मंदी के इस दौर  में महंगाई ने सभी की कमर तोड़ रखी है. हाल ही में एसबीआई समेत कुछ बैंकों ने होम लोन की दरों में बढ़ोतरी की है जो कि घर खरीदने की सोच रहे लोगों को लिए एक और नया झटका है. वहीं एक बैंक ऐसा भी है जिसने होम लोन में अनेकों छूठ देने का ऐलान कर दिया है जो कि आम आदमी के लिए एक अच्छा अवसर बन सकता है. 

BOB ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल जब सभी बैंक लोन पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं तो वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती करने की घोषणा की है. बैंक अब 6.75 फीसदी की बजाय 6.5 फीसदी सालाना ब्याज पर होम लोन देगा. नई दर 22 अप्रैल से लागू हो गई है. ऐसे में यह घर खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए एक बड़ा झटका है.

बैंकों ने महंगा किया था लोन

पिछले कुछ दिनों में कई बैंकों ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर के आधार पर ही कर्ज की ब्याज दर तय होती है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके बावजूद बैंक की ओर से ब्याज दर घटाने का ऐलान किया गया है जो कि एक बड़ी खबर बन गया है. 

पूरा होगा लोगों का सपना

बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम (मार्गेज एवं अन्य रिटेल एसेट्स) एचटी सोलंकी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से होम लोन ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. घर खरीदने वालों के लिए यह अच्छा समय है. इसे देखते हुए ही बैंक स्पेशल लिमिटेड पिरियड इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. उम्मीद है कि इस आकर्षक ब्याज दर पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपने घर का सपना पूरा कर पाएंगे.

लिमिटेड समय के लिए है ऑफर

आपको बता दें कि यह ऑफर घर खरीदने वाले नए ग्राहकों को सीमित अवधि के लिए ही दिया जा रहा है. यदि आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बैंक के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. होम लोन का यह स्पेशल रेट 30 जून, 2022 तक के लिए ही है. यानी इस अवधि तक अगर आप होम लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन दे देते हैं तो आपको इसी ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा. इस मतलब यह हुआ कि मौजूदा ग्राहकों को इस कटौती का फायदा नहीं मिलेगा.