Car Cooling Tips: गर्मी में ऐसे रखें कार को कूल, ये रहे 5 तरीके

Summer care tips for Car: बढ़ता तापमान कई समस्याएं सामने ला रहा है. ऐसे में कार की सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी हो जाता है. इससे जुड़े कुछ टिप्स-

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 16, 2022, 06:36 PM IST

1


वैसे तो पार्किंग एक बड़ी समस्या रहती है और मनचाही पार्किंग मिलना भी मुश्किल होता है. फिर भी गर्मी के दिनों में कोशिश करें कि आप अपनी कार हमेशा छांव वाली जगह ही पार्क करें. सूरज की किरणों के साथ अल्ट्रावायलेट किरणें भी आती हैं. इनसे कार गर्म तो हो ही जाती है अन्य उपकरणों पर भी बुरा असर होता है. 

2


यदि छांव में पार्किंग की जगह नहीं मिलती है तो कार में सनशेड का इस्तेमाल करें. कार में शीशे के माध्यम से गर्मी जाती है. जब कार धूप में खड़ी हो तब कार के शीशों पर सनशेड लगा दें. इससे कार अंदर से गर्म होने से काफी हद तक बच जाती है.

3


कार के शीशों पर सन प्रोटेक्शन फिल्म भी लगाई जा सकती है. इससे भी धूप और उससे आने वाली यूवी किरणों से बचा जा सकता है.हालांकि इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करना जरूरी है. ऐसी सन प्रोटेक्शन फिल्म लगाएं जिससे अंदर की चीजें कम से कम 70 फीसदी दिखाई दें 

4


जब भी कार को स्टार्ट करें तो तुरंत ही एसी फुल स्पीड में ना चलाएं. कार स्टार्ट करते वक्त एसी को स्लो चलाएं. जब कार स्पीड पकड़ ले तब एसी की स्पीड भी बढ़ा दें. इससे कार बहुत जल्दी ठंडी हो जाएगी.गर्मी के दिनों में कार के एसी की सर्विस नियमित रूप से करवाते रहें. 

5


गर्मी में तापमान बढ़ने से टायरों का प्रेशर भी बढ़ जाता है. इस पर ध्यान ना दिया जाए तो कार का टायर भी फट जाता है. इससे बचने के लिए हर हफ्ते टायरों का प्रेशर एक बार जरूर चेक करें.