अगर आप भी करते हैं Cheque Payment तो इस बात का रखें ध्यान, नियम में हुआ बड़ा बदलाव

आरबीआई ने चेक पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए नया सिस्टम लागू करने के सुझाव दिए थे जिसे अब बैंक अपना रहे हैं.

कैश का लेन-देन अब लगभग खात्मे की ओर है. देश में ज्यादातर लोग अब इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का इस्तेमाल करते हैं. वहीं चेक पेमेंट का इस्तेमाल करने के वाले लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप अपने आर्थिक लेन-देन में चेक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो यह बात आपके काम की है. देश में चेक से भुगतान के नियम बदल गए हैं. रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के निर्देश पर बैंक चेक से पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) को लागू कर रहे हैं जो कि बेहद ही एक सही कदम माना जा रहा है.

रिजर्व बैंक के नए नियम

रिजर्व बैंक के इस नए सिस्टम को सबसे पहले पीएनबी ने अपनाया है. पंजाब नेशनल बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम में बदलाव करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी है. 4 अप्रैल से ग्राहकों को नए नियम के तहत चेक के जरिए 10,00,000 रुपए या इससे ज्यादा का भुगतान करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम का सत्यापन अनिवार्य रूप से करना होगा. 

देनी होती है यह जानकारी

वहीं पॉजिटिव पे सिस्टम के लिए बैंक ग्राहकों को अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक की तारीख, चेक की राशि, जिसके नाम चेक काटा जा रहा है आदि की जानकारी बैंक को देना होगा. Positive Pay System के सत्यापन के बिना चेक का भुगतान नहीं किया जाएगा.

कई बैंकों ने अपनाया है सिस्टम

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक से पहले कई और सरकारी तथा निजी बैंक इस नियम को लागू कर चुके हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑप बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में ये नियम लागू हो चुके हैं. 

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम

इस सिस्टम की बात करें तो भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने के लिए वर्ष 2020 में चेक के लिए ‘positive pay system’ शुरू करने का फैसला किया था. इस सिस्टम के तहत चेक के माध्यम से 50,000 रुपए से अधिक के भुगतान के लिए कुछ प्रमख जानकारी की आवश्यकता हो सकती है जिसके बाद ही पेमेंट सफल होगा.

SBI ने 2020 में लागू किया था नियम

RBI के इस नए सिक्योरिटी सिस्टम को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने 1 जनवरी 2020 से लागू कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस सिस्टम के तहत चेक की जानकारी मैसेज, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या फिर एटीएम (ATM) के माध्यम से दी जा सकती है.