Warren Buffett के इन टिप्स को अपनाएं, आपको कभी भी नहीं होगी पैसों की कमी

वॉरेन बफे का नाम आपने तो सुना ही होगा और अगर आप निवेशक हैं तो फिर उनकी बातों का अनुसरण भी जरूर करते होंगे.

| Updated: Jan 14, 2022, 06:23 PM IST

1

वॉरेन बफे का निवेशकों को सलाह है कि अपने सभी निवेश एक माध्यम से ना करें. इस सलाह का मतलब पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन है.
मान लीजिए आप शेयर बाजार में पैसे लगाने के शौकीन हैं तब भी आपको एक ही कंपनी में अपने सारे पैसों का निवेश नही करना चाहिए. अपने पोर्टफोलियो में अलग अलग कंपनियों को जोड़ें, सोने (Gold), रियल स्टेट आदि में भी निवेश कर सकते हैं. इससे आपको यह फायदा होगा कि अगर किसी निवेश से अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है तो दूसरा निवेश आपको अच्छा रिटर्न दे देगा.

2

वॉरेन बफे ने अमीर बनने के लिए कहा है कि आपको जिस चीज की जरूरत ना हो उसे नही खरीदें. अगर आप बिना सोचे समझे खरीदते हैं तो इससे आपके धन का नुकसान होता है और उसकी भरपाई के लिए आपको उन चीजों को भी बेचना पड़ सकता है, जिसकी आपको जरूरत है. इसलिए हमेशा सोच समझकर खरीदारी करें.

3

निवेशकों के लिए तीसरी सलाह है कि ईमानदारी और भरोसा सबसे महंगी चीज है, सस्ते लोगों से इसकी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. वॉरेन बफे के इस सलाह का इशारा कमाई की तरफ है कि कभी भी किसी को किसी बात पर तुरंत भरोसा नही करना चाहिए. खबर की पहले अच्छे से पड़ताल करनी चाहिए, उसके बाद ही भरोसा करना चाहिए. शेयर बाजार में अक्सर कंपनियां अपने नतीजे बेहतर दिखाने के लिए कई तरह की चालबाजी करती हैं.

4

लोगों को अमीर बनने के लिए वॉरेन बफे की सबसे शानदार टिप्स है कि सभी को अपनी आमदनी का 20% बचाना चाहिए. घरेलू खर्च के बराबर एक इमरजेंसी फंड बना कर रखना चाहिए जिससे आप किसी भी इमर्जेन्सी की स्थिति में परेशान होने से बच सकें.