एक रिपोर्ट के मुताबिक फैब इंडिया का आईपीओ 4000 करोड़ रुपए का हो सकता है. कंपनी का आईपीओ में OFS के तहत 2,50,50,543 शेयरों की बिक्री होगी.
2
एथर इंडस्ट्रीज 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगा. यह 757 करोड़ रुपये प्राइस के शेयर जारी करेगी.
3
एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशंस इंटरनेट सेवा देने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसने अपने आईपीओ के जरिए 765 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इसके आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए स्टॉक जारी किए जायेंगे.
4
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी आईपीओ के तहत 926 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. बता दें कि ये शेयर वीके टंडन के हैं.