अब IRCTC कराएगा थाइलैंड की सैर, जानें कितनी देनी होगी कीमत और क्या सुविधाएं मिलेंगी

Thailand Tour Package: IRCTC ने लॉन्च किया थाईलैंड टूर पैकेज. जानिए लोगों को कीमत देनी होगी कीमत और बदले में क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी.

डीएनए हिंदी: भारतवासियों में लंबे समय से घूमने-फिरने का शौक है. यही नहीं बैंककॉक, थाईलैंड और मालदीव जैसे देश यहां के लोगों की फेवरेट और मोस्ट विजिटिंग डेस्टिनेशन में से एक है. अगर आप भी थाईलैंड घूमना चाहते हैं तो आज हम आपको IRCTC के थाइलैंड पैकेज के बारे में बताने वाले हैं. जिसे खुद भारतीय रेलवे की IRCTC वेबसाइट ने लॉन्च किया है.

IRCTC Thailand Tour Package

अगर आप इस साल विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए थाईलैंड का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. 

Indians Travel to Thailand Every Year

थाईलैंड पूर्वी एशिया में मौजूद एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और हर साल भारत से यहां हजारों लोग थाईलैंड की घूमने जाते हैं.

Thailand Tour From India

भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पिंक सिटी जयपुर से थाईलैंड टूर तक एक अनोखा और किफायती यात्रा पैकेज बनाया है.
 

What Does IRCTC Package Includes

इस पैकेज में 6 दिन और 5 रातें शामिल हैं. इस पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक की यात्रा करने का भी मौका मिलेगा. इसके अतिरिक्त, आगंतुकों को सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, क्रूज़ और विभिन्न बौद्ध मंदिरों को देखने का मौका मिलेगा.

Round Trip Air Tickets From India To Thailand

आपको इस पैकेज में जयपुर से बैंकॉक तक एक राउंड-ट्रिप एयरलाइन टिकट मिलेगा.
 

Free Food And Hotel Stay In Thailand

आपको इस पैकेज के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुफ्त में मिलेगा. इसके अलावा हर होटलों में रहने की व्यवस्था,  टूर गाइड और ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

IRCTC Thailand Tour Package Cost

इस टूर के लिए सिंगल व्यक्ति को 61,995 रुपये देने होंगे. अगर आप कपल हैं तो आपको 54,860 रुपये एक जन के हिसाब से देने होंगे.