अब IRCTC कराएगा थाइलैंड की सैर, जानें कितनी देनी होगी कीमत और क्या सुविधाएं मिलेंगी

Thailand Tour Package: IRCTC ने लॉन्च किया थाईलैंड टूर पैकेज. जानिए लोगों को कीमत देनी होगी कीमत और बदले में क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी.

मनीष कुमार | Updated: Aug 21, 2023, 12:50 PM IST

1

अगर आप इस साल विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए थाईलैंड का एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. 

2

थाईलैंड पूर्वी एशिया में मौजूद एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और हर साल भारत से यहां हजारों लोग थाईलैंड की घूमने जाते हैं.

3

भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पिंक सिटी जयपुर से थाईलैंड टूर तक एक अनोखा और किफायती यात्रा पैकेज बनाया है.
 

4

इस पैकेज में 6 दिन और 5 रातें शामिल हैं. इस पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक की यात्रा करने का भी मौका मिलेगा. इसके अतिरिक्त, आगंतुकों को सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, क्रूज़ और विभिन्न बौद्ध मंदिरों को देखने का मौका मिलेगा.

5

आपको इस पैकेज में जयपुर से बैंकॉक तक एक राउंड-ट्रिप एयरलाइन टिकट मिलेगा.
 

6

आपको इस पैकेज के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुफ्त में मिलेगा. इसके अलावा हर होटलों में रहने की व्यवस्था,  टूर गाइड और ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

7

इस टूर के लिए सिंगल व्यक्ति को 61,995 रुपये देने होंगे. अगर आप कपल हैं तो आपको 54,860 रुपये एक जन के हिसाब से देने होंगे.