जल्द आ रहा इस Finance कंपनी का IPO, जानिए प्रोमोटरों की कितनी होगी हिस्सेदारी

IPO के लिहाज से पिछला एक साल भारतीय निवेशकों के लिए शानदार रहा है और लोगों में निवेश करने की उत्सुकता बढ़ी है.

देश में बढ़ती निवेशकों की तादाद के चलते  पिछले साल लगभग सभी आईपीओ ने धूम मचाई थी वहीं इस वित्त वर्ष के मार्च तक देश का सबसे बड़ा आईपीओ LIC भी आने वाला है. ऐसे में एक बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का आईपीओ भी आने वाला है जिसके बारे आपको जानकारी होनी चाहिए. 
 

Fedfine का आने वाला है IPO

दरअसल हम यह Fedfina IPO की बात कर रहे हैं. फेडरल बैंक की सहायक कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडफिना) का आईपीओ (IPO) बहुत जल्द निवेश के लिए खुल सकता है. इसके लिए कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज भी जमा करा दिए हैं.
 

900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

कंपनी के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार फेडबैंक फाइनेंशियल (Fedfina) सर्विसेज ने भारत में एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश में नए शेयरों की बिक्री के माध्यम से 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. 
 

प्रोमोटरों की कितनी होगी हिस्सेदारी

इसके अलावा जानकारी यह भी है कि कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 45,714,286 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
 

कौन हैं आईपीओ के प्रबंधक

कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कंपनी के मूल फेडरल बैंक लिमिटेड, 16.5 मिलियन शेयरों की पेशकश करेगा और निवेशक ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी आईपीओ में 29.2 मिलियन बेचेगा.खबरों के मुताबिक इस आईपीओ के लिए प्रबंधन का काम आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल प्राइवेट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल कर रहे हैं. 
 

क्या है कंपनी का व्यापार

वहीं अगर बात कंपनी की करें तो फेडफिना ने 2010 में अपना नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का लाइसेंस प्राप्त किया था. वर्तमान में देश-भर में कंपनी की 435 से अधिक शाखाएं हैं. ये शाखाएं गोल्ड लोन, होम लोन, संपत्ति पर लोन और बिजनेस लोन देती हैं. कंपनी ने साल 2018 में घरेलू निजी इक्विटी फंड ट्रू नॉर्थ में लगभग 400 करोड़ रुपये में 26% हिस्सेदारी खरीदी थी.