जैसा कि फोन के लिए भी कहा जाता है, वैसा ही लैपटॉप के लिए भी है कि अगर आपको अपनी बैटरी की खपत को कम करना है तो लैपटॉप की ब्राइटनेस को कम से कम रखें. लेकिन ध्यान रहे कि इतना कम भी न रखें कि आपकी आखों पर असर पड़े.
2
हम में से बहुत से लोगों को ये नहीं पता है कि उनके लैपटॉप या टैबलेट में भी मोबाइल की तरह ही लैपटॉप में भी बैटरी सेवर ऑप्शन दिया गया है जो Windows11 के साथ मिलकर ज्यादा समय तक बैटरी इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
3
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि बैटरी की खपत कम हो तो सेटिंग चेंज कर दें जिसके आपका लैपटॉप ऑटोमेटिक बैटरी सेवर ऑप्शन पर चलने लगेगा. ध्यान रहे कि इसके एक्विटवेट होते ही आपके डिवाइस की ओवरऑल परफार्मेंस में कमी आ सकती है.
4
जब लैपटॉप पर ब्लूटूथ और वाईफाई की ज़रूरत न हो तो उसे बंद ही रखें. इससे भी आपकी बैटरी पर काफी फर्क पड़ता है. इसके अलावा उन सेंसर को भी बंद ही रखना चाहिए जिससे ज्यादा बैटरी ही न लगे.
5
मोबाइल फोन के लिए कहा जाता है कि इसे ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए. कुछ ऐसी ही स्थिति लैपटॉप के साथ भी है. लैपटॉप हो या फोन, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए जो काम ओरिजिनल चार्जर करता है, वह फेक चार्जन नहीं कर सकता है. इसलिए लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए या सेफ रखने के लिए हमेशा सही और ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें.