Ratan Tata के परिवार में अभी कौन-कौन है? जानें किस मेंबर के पास है कौन सा बिजनेस

रतन टाटा ने भले ही शादी नहीं की हो लेकिन वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं, जानें उनके परिवार में अभी कौन-कौन है

जया पाण्डेय | Updated: Oct 10, 2024, 12:35 PM IST

1

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके परिवार के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि उनके पीछे उनके परिवार में अभी कौन-कौन है.

2

सिमोन नवल टाटा रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी हैं. इस तरह से वह रतन टाटा की सौतेली मां हैं. वह 1964 में लैक्मे लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं. उन्होंने ट्रेंट की स्थापना की और 2006 तक इसकी गैर कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर काम करती रहीं.

3

जिमी टाटा रतन टाटा के छोटे भाई हैं. वह टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरहोल्डर हैं और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं. वह भी अपने भाई की तरह अविवाहित हैं.

4

नोएल नवल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. वह नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे हैं और अपनी मां की स्थापित कंपनी ट्रेंट के चेयरमैन हैं. उनकी पत्नी का नाम अल्लू मिस्त्री है और उनके लिआ, माया और नेविल नाम के तीन बच्चे हैं.

5

लिआ टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की सबसे बड़ी बेटी हैं. वह टाटा ग्रुप के होटल इंडस्ट्री का व्यापार संभालती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ताज होटल्स रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के पद से शुरू की थी.

6

माया टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की छोटी बेटी हैं. उन्होंने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड से की. फिलहाल वह टाटा डिजिटल संभाल रही हैं और उन्होंने टाटा न्यू ऐप लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई. वह टाटा मेडिकल सेंटर ट्रेस्ट के बोर्ड में भी काम करती है.

7

नेविल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे हैं. वह अपने पिता के बिजनेस से ही जुड़े हुए हैं. वे टाटा ग्रुप के रिटेल बिजनेस स्टार बाजार के हेड हैं. उनकी शादी किर्लोस्कर टेक्नोलॉजीज की निदेशक मानसी किर्लोस्कर से हुई है और उनके बेटे का नाम जमसेट टाटा है.