Mukesh Ambani House Photos: किसी महल से कम नहीं है मुकेश और नीता अंबानी का 27 मंजिला घर, देखें आलीशान एंटीलिया की तस्वीरें

Reliance Industries के मुखिया मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन को लिस्ट के टॉप 20 में लोगों में से एक हैं.

डीएनए हिंदी: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाने वाले मुकेश अंबानी एक बेहद ही अमीर शख्स है. वह और उनकी पत्नी  नीता अंबानी किसी राजा रानी की तरह रहते हैं. ये दोनों ही दुनिया के सबसे महंगे घर के मालिक हैं. उनकी मुंबई स्थित घर एंटीलिया बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर के तौर पर आता है. उनका यह घर शिकागो स्थित आर्किटेक्ट पर्किन्स और विल द्वारा ऑस्ट्रेलियाई-आधारित निर्माण कंपनी लीटन होल्डिंग्स के साथ डिजाइन किया गया है.

V

मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति है. मुकेश अंबानी के साधारण आवास एंटीलिया का नाम प्रेत द्वीप एंटीलिया के नाम पर रखा गया है जो अटलांटिक महासागर में है. यह बाहर से काफी शानदार दिखता है लेकिन अंदार इसकी चमक आपकी आंखों को चौंधियाने पर मजबूर कर सकती है. 

बनाने में लगा कितना पैसा

भारत के सबसे अमीर शख्स का घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. वर्ष 2014 में एंटीलिया का मूल्य 2 बिलियन डॉलर था, जो मोटे तौर पर 200 करोड़ रुपये में बदल जाता है और की तारीख में इसकी कीमत करीब 250 करोड़ से ज्यादा है.

हैलीपैड उतरने का है व्यवस्था

मुकेश और नीता अंबानी के घर में तीन हेलीपैड और ओवरसीज मुंबई का स्काईलाइन और अरब सागर है. घर में स्पेशल मनोरंजन के साधन मौजूद हैं. इसके अलावा भव्य प्रवेश द्वार, विशाल बैठक कक्ष, 6 मंजिल कार पार्किंग और बहुत कुछ है. 

घर में हैं मनोरंजन के साधन

जानकारी के मुताबिक एंटीलिया में एक आइसक्रीम पार्लर, एक मंदिर, एक सैलून भी है. इसके अलावा यहां योग केंद्र, एक डांस स्टूडियो और हेल्थ स्पा भी है.  जिसमें घर के लोगों की सुविधाओं का सारा ध्यान रखा जाता है. इसे बनाने में दो साल लगे थे. निर्माण 2008 में शुरू हुआ, और यह 2010 में पूरा हुआ था. 

मुंबई का सबसे महंगा इलाका

बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का यह घर जिस इलाके में हैं वह मुंबई की अल्टामाउंट रोड है और इसे मुंबई का सबसे महंगा इलाका माना जाता है. 
 

लिफ्ट से ऊपर चली जाती है कार

27 मंजिला इमारत पर ऊपर नीचे करने के लिए इस घर में 9 लिफ्ट हैं. इनमें से कई लिफ्ट ऐसी हैं जो कि बीएमडब्ल्यू जैसी कारों को भी उठा कर ले जा सकती है.