Mukesh Ambani डिजिटल फाइनेंस सेक्टर में मचाएंगे धमाल, जानें रिलायंस का मास्टर प्लान
मुकेश अंबानी की नई कंपनी JIO FINANCIAL SERVICES फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में विकास को बढ़ाने और भारत में डिजिटल फाइनेंस को बदलने के लिए बिल्कुल तैयार है.
मार्च 2023 में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बताया था कि वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज के वेंचर रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (RISL) का डीमर्जर करने का प्लान बना रही है. रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) के इक्विटी शेयर का नाम बदलकर जल्द ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किया जाएगा.
2
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने कंपनी की 2022-23 एनुअल रिपोर्ट में शेयरहोल्डर्स से कहा कि जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में विकास के अवसरों का लाभ उठाने और भारत में डिजिटल फाइनेंस को बदलने में अहम भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
3
RIL की एनुअल रिपोर्ट 2022-23 में अंबानी ने बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का लक्ष्य सरल, किफायती और इनोवेटिव डिजिटल फर्स्ट सॉल्यूशन मुहैया कराना है. अंबानी ने आगे बताया कि डिजिटल क्रांति जन धन खातों, डिजिटल पेमेंट, स्मार्टफोन यूज और कम लागत वाले डेटा के जरिए से देश में तेजी से फैल रही है.
4
मुकेश अंबानी ने बताया कि फाइनेंशियल सर्विसेज कई रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के अधीन होती हैं. इंडिपेंडेंट फाइनेंसियल सर्विसेज यूनिट हमें भारतीय बाजार में मौजूद अवसरों तक पहुंचने की अनुमति देगी.
5
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ रिलायंस की टेक्नोलॉजी का लाभ उठाएगी और भारतीयों के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज की पहुंच को लोकतांत्रिक बनाते हुए डिजिटल रूप से वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी.
6
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग होने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की वैल्यू उम्मीद से कहीं ज्यादा 261.85 रुपये तय हुई है. डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड Reliance की नई कंपनी बनकर सामने आई है.