Indian Railways के यात्रियों को मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं, अब इस रुट पर हफ्ते में 6 दिन चलेगी लोकप्रिय प्रीमियम ट्रेन
देश की प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के संचालन को लेकर भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है.
| Updated: Apr 09, 2022, 10:25 AM IST
1
रेलवे के फैसले के अनुसार यह रूट मुंबई-अहमदाबाद रूट है. इस रूट पर अब सबसे प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह के 6 दिन होगा. अभी तक आईआरसीटीसी (IRCTC) अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (82902/89901) हफ्ते में पांच दिन ही चलती थी. लेकिन अब यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस प्रीमियम गाड़ी को एक दिन ज्यादा चलाने का फैसला किया गया है.
2
गौरतलब है कि इस ट्रेन का संचालन IRCTC ने 19 जनवरी 2020 से शुरू किया था. लेकिन बाद में कोरोना के कारण इसे बंद कर दिया गया था. यह इस रूट की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में से एक है जिसमें यात्रियों को खाने पीने से लेकर आराम की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
3
आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार 12 अप्रैल, 2022 से अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अब मंगलवार को भी चलेगी. अब यह सप्ताह में छह दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) तेजस एक्सप्रेस को संचालित करता है. अपनी खास सुविधाओं की वजह से तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है.
4
आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार 12 अप्रैल, 2022 से अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अब मंगलवार को भी चलेगी. अब यह सप्ताह में छह दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) तेजस एक्सप्रेस को संचालित करता है. अपनी खास सुविधाओं की वजह से तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है.
5
गौरतलब है कि तेजस ट्रेन रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में शामिल है. इसमें फ्लाइट जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है. इस ट्रेन में पैसेंजर्स के बैठने के लिए आरामदायक सीटें तो है ही साथ ही इसमें दिए जाने वाले खाने का स्वाद और क्वालिटी दोनों ही बहुत अच्छी है. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.