trendingPhotosDetailhindi4009828

Rahul Bajaj: कुछ अनकही बातें, जो इस शख्सियत को बनाती हैं खास

बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का आज पुणे में 83 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.

  •  
  • |
  •  
  • Feb 12, 2022, 05:29 PM IST

'बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज, हमारा बजाज' 80 से लेकर 90 के दशक के लोगों को यह लाइन बखूबी याद होगी. बता दें कि बजाज ऑटो भारतीय कारोबार खासकर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में जानामाना नाम रहा है. 12 फरवरी को उद्योगपति राहुल बजाज का पुणे में देहांत हो गया. राहुल बजाज लगभग 50 सालों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन (Chairman) रहे. इनकी कंपनी की दोपहिया वाहन का ऐड हमारा बजाज भी काफी सुर्खियों में रहा.

1.1965 में बजाज ग्रुप की संभाली कमान

1965 में बजाज ग्रुप की संभाली कमान
1/7

राहुल बजाज ने साल 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी. इन्होंने लगभग 50 सालों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला. 



2.मारवाड़ी परिवार में जन्म

मारवाड़ी परिवार में जन्म
2/7

राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में मारवाड़ी बिजनेसमैन कमलनयन बजाज और सावित्री बजाज के घर हुआ.



3. नेहरू परिवार के साथ पुरानी दोस्ती

 नेहरू परिवार के साथ पुरानी दोस्ती
3/7

बजाज और  नेहरू परिवार में तीन जनरेशन से फैमिली फ्रैंडशिप चली आ रही थी.



4.राहुल बजाज की अगुवाई में बजाज बना नंबर 1

राहुल बजाज की अगुवाई में बजाज बना नंबर 1
4/7

राहुल बजाज की अगुवाई में बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया. यह स्कूटर बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई.



5.बजाज का स्वतंत्रता संग्राम से ताल्लुक

बजाज का स्वतंत्रता संग्राम से ताल्लुक
5/7

देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी बजाज की जड़ें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई हैं. बता दें 1948 में इस कंपनी ने आयातित कॉम्पोनेंट्स से असेम्बल्ड टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर लाॉन्च किए थे. पहला बजाज वेस्पा स्कूटर गुड़गांव के गैरेज शेड में बनाया गया था. 1960 में कंपनी का नामकरण हुआ बजाज ऑटो.



6.स्कूटर के बुकिंग नंबर से कमाई

स्कूटर के बुकिंग नंबर से कमाई
6/7

बजाज ब्रांड वेस्पा स्कूटर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी. इस स्कूटर को खरीदने के लिए लोगों को 15 से 20 साल इंतजार करना पड़ता था. इस बीच कई लोगों ने बजाज स्कूटर के बुकिंग नंबर बेचकर लाखों रुपये कमाए.



7.पद्म भूषण से सम्मानित

पद्म भूषण से सम्मानित
7/7

साल 2001 में राहुल बजाज को उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें 'नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' नामक फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा गया है. 



LIVE COVERAGE