Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का सरकार ने दिया फिर मौका, जानें कब से कर सकते हैं खरीदारी

सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो केंद्र सरकार आपको मौका दे रही है. इस साल 10 जनवरी से आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं.

सस्ता सोना खरीदने की उम्मीद कर रहे सब लोगों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सकार Sovereign Gold Bond स्कीम की 2021-22 की 11वीं सीरीज लेकर आ रही है. इस स्कीम के क्या हैं फायदे और कैसे निवेश कर सकते हैं, जानें सारी डिटेल.

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई की ओर से जारी किया जाता है. इसमें खरीदारों के पास मार्केट रेट से सस्ते में सोना खरीदने का मौका होता है. 

कब कर सकते हैं अप्लाई? 

इस स्कीम के तहत, इस बार अप्लाई करने के लिए 5 दिनों का मौका होगा. यह स्कीम 10 जनवरी को ओपन होगी और 14 जनवरी तक खरीदारी की जा सकती है. 

कितनी है मार्केट प्राइस 

अगर सोने की कीमतों की बात की जाए तो रिजर्व बैंक ने गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 सीरीज के लिए नई कीमतें जारी कर दी हैं. इन कीमतों के हिसाब से प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत 4,786 रुपये होगी. 

RBI ने तय की है अधिकतम निवेश की सीमा 

इसमें अधिकतम निवेश की सीमा तय है. व्यक्तिगत निवेश की बात की जाए तो अधिकतम 4 किलोग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं. किसी संस्था या ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किग्रा. तक है.  
 

2015 में हुई थी शुरुआत

यह एक सरकारी बॉन्ड होता है. इस योजना को आरबीआई की ओर से जारी किया जाता है. केंद्र सरकार ने इसकी शुरुआत 2015 में की थी. इन बॉन्ड को आप सोने के वजन की तरह खरीदते हैं. जैसे कि मान लीजिए अगर यह बॉन्ड 5 ग्राम का है तो आप समझ लीजिए कि इसकी कीमत 5 ग्राम गोल्ड के बराबर होगी.