14 मंजिल के इस आलीशान महल में रहते थे Rakesh Jhunjhunwala, देखें PHOTOS

इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया. वह 62 साल के थे.

इस बिल्डिंग को महल इसलिए कहा गया क्योंकि इसमें ढेर सारी सुविधाएं हैं. शेयर बाजार के धनकुबेर झुनझुनवाला के घर की तुलना अंबानी फैमिली के एंटीलिया से की जाती रही है.

दो बार में खरीदी थी पूरी बिल्डिंग

14 मंजिला इस इमारत को राकेश और उनकी पत्नी ने दो बार में खरीदा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुन साल 2013 में सात फ्लोर खरीदे थे. इसके बाद साल 2019 में बाकी बचे सात फ्लोर भी अपने नाम कर लिए.

12वीं मंजिल है राकेश का बेडरूम

राकेश और उनकी पत्नी का बेडरूम 12वीं मंजिल पर है. इस सेट में एक ड्रेसिंह रूम, लिविंग एरिया, सेपरेट बाथरूम, बालकनी, पेंट्री और सैलून है. इसके अलावा स्टाफ के लिए अलग वॉशरूम है.

चौथी मंजिल पर है गेस्ट रूम

पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर स्टोरेज और बेडरूम का कॉम्बिनेशन रखा है. चौथी मंजिल पर गेस्ट के लिए इंतजाम हैं और 11वीं मंजिल पर बच्चों के बेड रूम हैं.

10वीं मंजिल पर पूजा घर

इस बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर फैमिली टाइम बिताने के लिए स्पेस है. यहां डबल उंचाई वाली बालकनी, पूजा रूम, किचन और लिविंग रूम है. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर फुटबॉल कोर्ट है.

छत पर है पिज्जा कॉर्नर

14वीं मंजिल पर एक शानदार स्विमिंग पूल, पिज्जा काउंटर, वेजी गार्डन, आउट डोर टेरेस, रीहीटिंग किचन है. 8वीं मंजिल पर मसाज रूम, सौना और बाथरूम हैं.