कथा के पैसों का क्या करती हैं जया किशोरी, यहां पढ़ें 'मॉडर्न मीरा' के जीवन से जुड़ी अनकही बातें
नए जमाने की पॉपुलर कथावाचक जया किशोरी भगवान श्रीकृष्ण के साथ-साथ अन्य धार्मिक कथाओं के बारे में भी बड़े बढ़िया ढंग से भक्तों को बताती हैं. वो कितनी फीस चार्ज करती हैं इसे लेकर अक्सर इंटरनेट पर सर्च किया जाता है. क्या आप जानते हैं वह एक कथा के लिए कितना चार्ज करती हैं, अगर नहीं तो पढ़ें...
कथावाचक जया किशोरी किसी भी कथा को करने से पहले एडवांस लेती हैं और कथा समापन के बाद वह फुल सेटलमेंट अमाउंट लेती हैं.
2
जानकारी के मुताबिक जया किशोरी अपनों और गरीबों के लिए फ्री में कथावाचन करती हैं. हालांकि आग्रह करने पर ही वह फ्री में कथावाचन करती हैं.
3
जया किशोरी कथावाचन से की गई कमाई को समाजसेवा में खर्च करती हैं. वह अपनी इनकम का बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान (Narayan Seva Sansthan) में दान कर देती हैं.
4
जया किशोरी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक आई एम जया किशोरी डॉट कॉम (iamjayakishori) के मुताबिक वह अपनी इनकम का एक हिस्सा पेड़ लगाने और बेटियों की पढ़ाई के लिए दान करती हैं.