Government Jobs की तैयारी कराएगी टेलीकॉम कंपनी, जानिए कैसे उठा सकते हैं बड़ा फायदा
सरकारी नौकरी की तैयारी करान के लिए वोडाफोन-आइडिया एक खास ऑफर के साथ आए हैं जो कि यूजर्स के लिए काफी आकर्षक हैं.
| Updated: Apr 10, 2022, 10:54 AM IST
1
दरअसल, वोडाफोन-आइडिया ने बुधवार को जॉब प्लटफॉर्म Apna, इंग्लिश लर्निंग प्लेटफॉर्म Enguru और सरकारी परीक्षा की तैयारी कराने वाली प्लेटफॉर्म Pariksha के साथ पार्टनरशिप की है. वोडाफोन के इस कदम से नेटवर्क के साथ वे लोग भी जुड़ेंगे, जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इस सर्विस के तहत लोगों को सरकारी नौकरी आसानी से दिलाने में नेटवर्क बड़ी मदद कर रहा है.
2
इस नई सर्विस का ऐलान करने के साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि जॉब प्लेटफॉर्म Apna के साथ साझेदारी करने पर वोडाफोन-आइडिया के कस्टमर्स को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और उन्हें अन्य कैंडिडेट्स के मुकाबले प्लेटफॉर्म पर नौकरियों के लिए विजिबिलिटी मिलेगी. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अवनीश खोसला ने पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए कहा कि हम यूजर्स के लिए कई तरह के एक्सपीरिएंस, प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ जुड़ने के अवसर पैदा कर रहे हैं और इससे कंज्यूमर्स के साथ हमारे संबंधों को मजबूत होंगे.
3
इतना ही नहीं अवनीश खोसला ने बताया है कि हमारे कस्टमर्स को अंग्रेजी सीखने वाले प्लेटफॉर्म Enguru पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा संचालित अनमिलिटेड इंटरैक्टिव लाइव क्लासेज का 14 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा. इसके बाद वह प्लेटफॉर्म पर 15-25 फीसदी के डिस्काउंट पर इन कोर्सेज का फायदा उठा सकते हैं.
4
इसी तरह Vi Jobs & Education केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को Pariksha पर एक महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देगा. इसमें 150 से अधिक परीक्षाओं के लिए असीमित मॉक टेस्ट भी शामिल होंगे. फ्री ट्रायल के बाद यूजर्स को हर साल 249 रुपये की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी.