मल्टीबैगर बन गए Adani Group के ये 4 शेयर, निवेशकों की हो रही है जबरदस्त चांदी
अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने वालों को बंपर रिटर्न मिल रहे हैं. ऐसे में ये सभी शेयर्स मल्टीबैगर स्टॉक्स बन गए हैं.
| Updated: Apr 06, 2022, 09:46 AM IST
1
अडानी विल्मर की शेयर मार्केट में सबसे नई कंपनी अडानी विल्मर है. 8 फरवरी, 2022 को लिस्टेड हुई अडानी विल्मर ने 2 महीने में ही निवेशकों को 162.53% का तगड़ा रिटर्न दिया है. तब से अब तक इसका प्रदर्शन शानदार रहा है. मंगलवार को एनएसई में यह अब तक के ऊंचे स्तर 579.95 रुपये पर पहुंच गया है.
2
इन सबके बीच अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर का भाव मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2,189.80 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 36.25 फीसदी की कमाई करवाई है. पिछले एक साल में 82.93% और पिछले तीन साल में यह शेयर 1,317 फीसदी उछला है.
3
इसके अलावा ग्रुप का एक महत्वपूर्ण स्टॉक अडानी ग्रीन भी है. इसने भी मंगलवार को एनएसई में कारोबार के शुरुआती डेढ़ घंटे में ही 2,209.95 रुपये के स्तर को छू लिया था. यह इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर है. पिछले एक साल में इसने 83.76 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5,737 फीसदी की उड़ान भरी है.
4
इसी तरह अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने भी मंगलवार को 52 हफ्ते का उच्च शिखर छू लिया है. इसके शेयर का भाव 2,485 रुपये पर पहुंच गया है. अडानी ग्रीन में किया गया निवेश एक साल में ही दोगुने से ज्यादा हो गया है. इस दौरान इसने 106 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 3 साल में इस शेयर ने 1748 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक को 17 लाख रुपये मिल रहे हैं.