ये हैं सबसे महंगे Passport, खर्च करने पड़ सकते हैं इतने रुपये

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे पासपोर्ट कौन से हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही महंगे पासपोर्ट्स के बारे में बता रहे हैं.

नेहा दुबे | Updated: May 19, 2022, 09:31 PM IST

1

स्विट्जरलैंड का नाम आते ही सबसे पहले वहां की खुबसूरत बर्फीली पहाड़ियां आंखों के सामने छा जाती हैं और उसपर ज्यूरिख की शाम खुबसूरत नजारों से मन को खुश कर देता है लेकिन क्या आपको पता है वहां के पासपोर्ट की क्या कॉस्ट है? दरअसल स्विस सिटीजन्स के लिए पासपोर्ट की कीमत करीब 150 यूरो है यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 11,578 रुपये हैं.

2

मेक्सिको सुंदर समुद्री किनारों के लिए खूब फेमस है. हालांकि यहां के सिटीजन्स के लिए पासपोर्ट को रिन्यू कराने की कॉस्ट करीब 170 डॉलर है यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 13,122 रुपये हैं.

3

ऑस्ट्रेलिया सिटीजन्स के लिए पासपोर्ट को रिन्यू कराने की कीमत करीब 220 डॉलर है यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 16,981 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

4

क्यूबा के सिटीजन्स को नए पासपोर्ट के लिए कम से कम 105 डॉलर और रिन्यू कराने के लिए एक्स्ट्रा 21 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं. अगर कोई सिटीजन 10 साल के लिए क्यूबाई पासपोर्ट होल्ड करता है तो उसे लगभग 270 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 20,841 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

5

लेबनान के सिटीजन्स को पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए कम से कम 795 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं यानी भारतीय मुद्रा में करीब 61,342 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं अगर कोई नागरिक लेबनान से बाहर रह रहा है तो उसे करीब 600 डॉलर खर्च करने होंगे.