बेहतरीन Return दे सकते हैं ये Stocks, कीमतों में है उछाल की संभावनाएं
गिरावट के दौर में भी कुछ शेयर्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में आप इन बेहतरीन स्टॉक्स को खरीद कर अच्छे रिटर्न पा सकते हैं.
| Updated: Mar 22, 2022, 09:15 AM IST
1
भले ही इस समय में शेयर मार्केट में गिरावट जारी हैं लेकिन आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिली है. ऐसे में Tech Mahindra के टार्गेट 1,600 रुपये तक रखे गए हैं. शॉर्ट टर्म में एक गिरावट दिखाने के बाद स्टॉक ने अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन से वापसी की है. विश्लेषकों के मुताबिक RSI और MACD जैसे टेक्निकल इंडीकेटर यहां से एक नये मूव की तरफ इशारा कर रहे हैं. इसे 1,600 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदा जा सकता है. सोमवार को ये शेयर 1479.80 रुपये पर बंद हुआ था.
2
वहीं दूसरा स्टॉक Chambal Fetiliser है. इसमें हायर हाई और लोअर हाई बन रहे हैं. इस शेयर में पिछले कुछ दिनों में गिरावट दिखी थी लेकिन अब यह फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. यदि डेली चार्ट पर देखें तो इसने कप एंड हैंडल पैटर्न बना दिया है. सोमवार को ये शेयर 431.65 रुपये पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने इसके टारगेट 450 रुपये तक के दिए हैं.
3
वहीं तीसरा महत्वपूर्ण और कमाऊ स्टॉक Radico Khaitan हो सकता है इसके टारगेट 1020 रुपये तक रखे गए हैं. इस स्टॉक ने अपना उच्च स्तर का रिट्रेसमेंट लगभग 800 रुपये पूरा किया और लगभग तीन सप्ताह तक अपना बेस बनाने के बाद, गुरुवार को स्टॉक की कीमतों में तेजी आई है. यह ब्रेकआउट अच्छी वॉल्यूम के साथ भी है जो स्टॉक में नए सिरे से खरीदारी का संकेत देता है. इसके टारगेट 1,020 रुपये तक की मानी जा रही है. विश्लेषकों के मुताबिक 955-950 के दायरे में इसे खरीदा जा सकता है.
4
वहीं चौथा शेयर ICICI Prudential Life है. इसके साथ ही स्टॉक के टार्गेट 560 रुपये रखे गए थे. सितंबर में 724 रुपये का हाई बनाने के बाद ICICI Prudential Life Insurance के शेयर ने 430 के लेवल पर सपोर्ट हासिल किया है है. विश्लेषकों ने बताया है कि आने वाले सप्ताहों में अच्छी रैली मिल सकती है. इसे 491-495 के बीचे खरीदा जा सकता है और टार्गेट 560 रुपये हो सकता है. आपको बता दें कि सोमवार को यह स्टॉक 477.45 रुपये पर बंद हुआ था.
5
इसके अलावा आखिरी कमाऊ स्टॉक Dr Reddy Labs साबित हो सकता है. विश्लेषकों ने इस स्टॉक के टार्गेट 4,470 रुपये रखे गए हैं. शेयर लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता हुआ चल रहा है. टेक्निकल इंडिकेटर ग्रीन सिग्नल दे रहे हैं. अगले कुछ सप्ताहों में यह ऊपर जा सकता है इसलिए इसे 4,020-4,050 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है और विश्लेषक इसके लिए 3,840 का स्टॉप लॉस रखा गया.