Tata Group के इन स्टॉक्स ने FY-22 में निवेशकों को किया मालामाल, 100 फीसदी से ज्यादा का दिया है मुनाफा

टाटा ग्रुप भारतीय स्टॉक मार्केट में निवेशकों को लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह बेहतर विकल्प हो सकता है.

| Updated: Mar 27, 2022, 12:19 PM IST

1

टाटा टेलीसर्विसेज इस वित्त वर्ष 2022 में अब तक स्टॉक 103 फीसदी बढ़कर 24 मार्च, 2022 को 159.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. 31 मार्च 2021 तक यह 14.1 रुपये के स्तर पर था. कंपनी का मौजूदा मार्केट-कैप 31230 करोड़ रुपये है.

2

टाटा पावर वित्त वर्ष 2022 में अब तक स्टॉक 132 फीसदी बढ़कर 24 मार्च, 2022 को 241 रुपये के स्तर तक पर पहुंच गया है. 31 मार्च, 2021 तक ये 103.2 रुपये के स्तर पर था. कंपनी का मौजूदा मार्केट-कैप करीब 7,6544 करोड़ रुपये है. संभावनाएं है इसमें अभी और बड़े उछाल दिख सकते हैं. 

3

इसके अलावा टाटा ग्रुप का तीसरा शेयर टाटा नेलको है. यह शेयर वित्त वर्ष 2022 में अब तक स्टॉक 260 प्रतिशत बढ़कर 24 मार्च, 2022 को 678.6 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. 31 मार्च, 2021 तक ये 188.6 रुपये के स्तर पर था. कंपनी का मौजूदा मार्केट-कैप 1,548 करोड़ रुपये है. इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक के तौर पर भी देखा जा रहा है. 

4

टाटा इलेक्सी नाम का यह शेयर वित्त वर्ष 2022 में अब तक 182 प्रतिशत बढ़कर 24 मार्च 2022 को 7603.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. 31 मार्च, 2021 तक ये 2693.4 रुपये के स्तर पर था. कंपनी का मौजूदा मार्केट-कैप 47352 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक निश्चित तौर पर निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है.