जब भी आप ATM या POS मशीन में ट्रांजैक्शन के लिए नंबर डालें हमेशा कीपैड छिपाकर पिन नंबर छिपाकर डालें. इससे ववहां अगर कोई माइक्रो कैमरा या व्यक्ति होगा तो वह आपके नंबर को नहीं जान पायेगा.
2
जब भी आप ATM या POS मशीन के जरिए ट्रांजैक्शन कर रहे हों हमेशा अपने आसपास ध्यान रखें कि कहीं कोई ट्रांजैक्शन को ट्रैक तो नहीं कर रहा.
3
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स से आग्रह किया है कि हमेशा वेरीफाइड वेबसाइट पर ही पेमेंट करें. आए दिन ई-कॉमर्स वेबसाइट के मिलते-जुलते साइट के झांसे में आकर लोगों के साथ फ्रॉड के किस्से सामने आते हैं.
4
अक्सर लोग डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते वक्त ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. बैंक ने सभी कस्टमर्स से आग्रह किया है कि डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए ट्रांजैक्शन करते वक्त ऑनलाइन बैंकिंग से इसपर नजर जरुर रखें.
5
SBI ने ग्राहकों को कहा है कि वह कार्ड ट्रांजैक्शन की लिमिट तय करें. इसके लिए कस्टमर्स अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन दोनों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, POS और ATM पर कार्ड ट्रांजैक्शन की सीमा तय करें.