ये क्या Zomato के सीईओ Deepinder Goyal पत्नी Grecia Munoz के साथ खुद ही बन गए डिलीवरी एजेंट, देखें फोटोज
Zomato के CEO दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रेशिया मुनोज (अब जिया गोयल) डिलीवरी एजेंट की तरह गुरुग्राम की सड़कों पर निकले. अपने कस्टमर्स को समझने के लिए उन्होंने एक दिन खुद ही डिलीवरी करना उचित समझा.
दीपिंदर गोयल ने अपनी पत्नी को टैग करते हुए लिखा - 'कुछ दिनों पहले ऑर्डर डिलीवर करने बाहर गया था.' कपल गलियों में कस्टमर्स का पता ढूंढ़ने और कस्टमर्स से बातचीत करते देखा गया.
2
गोयल की इस पहल की कुछ लोग प्रशंसा कर रहे हैं तो कुछ इसकी मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. गोयल द्वारा सोशल मीडिया पर अपना ये काम शेयर करने के बाद यूजर्स के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है.
3
एक यूजर ने लिखा आपके काम की प्रशंसा और सम्मान करता हूं, जबकि दूसरे ने लिखा- 'उम्मीद है कि आप डिलीवरी एजेंट्स का दर्द भी समझ पाए होंगे और उनकी समस्याओं को कम करने पर काम करेंगे.'
4
एक यूजर ने गोयल के इस काम को मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताया है. उसने लिखा-'बढ़िया मार्केटिंग.'
5
गोयल ने 2008 में ज़ोमैटो की सह-स्थापना की और फोर्ब्स के अनुसार उनकी वर्तमान कुल संपत्ति 1.7 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मैक्सिकन मॉडल जिया गोयल से शादी की.