लिस्टिंग के दिन ही इस IPO ने किया निवेशकों को मालामाल

कृष्णा बाजपेई | Updated:Dec 21, 2021, 09:05 PM IST

MyPayIndia का आईपीओ निवेशकों के लिए एक सौगात बनकर आया था इसने लिस्टिंग के दिन ही लोगों को शानदार रिटर्न दिए हैं.

डीएनए हिंदी: देश में निवेशकों ने शेयर मार्केट में धमाकेदार निवेश करना शुरू कर दिया है. इसी का नतीजा है कि आए दिन कंपनियों के IPO सामने आ रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा धमाका MyPayIndia ने किया है और अपने IPO में निवेश करने वालों को लिस्टिंग के दौरान ही मालामाल कर दिया है. खास बात ये है कि इसके प्राइस इश्यू 53 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई है.

निवेशक मिले मालामाल

दरअसल, CE इंफो सिस्टम्स के ब्रांड MapmyIndia के शेयरों की लिस्टिंग 21 दिसंबर को इश्यू प्राइस से 53% प्रीमियम पर हुई है. आपको बता दें कि इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 1033 रुपए प्रति शेयर था और इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE पर 1565 रुपए पर हुई है जिसके चलते सबसे बड़ा फायदा निवेशकों का हुआ है. 

मंगलवार को लिस्ट हुए इस IPO को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला था. यह आईपीओ 13 दिसंबर को बंद हुआ था. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यह 154.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था और लोगों अभी भी इस शेयर में पैसा लगाने की जुगत में हैं. 

शेयर होल्डर्स को मिलेगी हिस्सेदारी 

ध्यान देने वाली बात ते भी है कि ये IPO ऑफर फॉर सेल पर था इसका मतलब ये है कि कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेंच रहे हैं. IPO से जुटाई जा रही रकम कंपनी को नहीं बल्कि हिस्सेदारी बेच रही शेयरहोल्डरों को मिलेगी. बड़े शेयर होल्डर्स की बात करें तो इसमें रश्मि वर्मा, क्वॉलकॉम एशिया पैसेफिक और जेनरिन शेयरहोल्डर के तौर पर शामिल हैं.

आईपीओ कंपनी के शेयर शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट निवेश