Adani Share: इस स्टॉक का मार्केट कैप हुआ 2 लाख करोड़ रुपये के पार, जानिए क्या है एक्स्पर्ट्स की राय

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 12, 2022, 04:42 PM IST

अडानी ग्रूप के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक्स्पर्ट्स का निवेशकों को सलाह है कि अभी वह इसके शेयर होल्ड करें.

देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियां शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. जिसकी वजह से अडानी के शेयरों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. अडानी ग्रूप टाटा टाटा (Tata)  और अंबानी (Ambani) जैसी दिग्गज कंपनियों में शामिल हो गया है. अब ग्रूप में ऐसी कंपनियों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है जिनका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से ज़्यादा हो गया है.

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) कि बात की जाए तो 2 लाख करोड़ से ज़्यादा मार्केट कैप हासिल करने वाली यह अडानी ग्रूप की चौथी कम्पनी है. मंगलवार को इसका शेयर 5% उछलकर अपने रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को इसका शेयर 1% से ज़्यादा टूटा लेकिन फिर भी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से ऊपर बना हुआ है. एक्स्पर्ट्स का निवेशकों को सलाह है कि अभी निवेशक इसमें बने रहें. आने वाले कुछ महीनों में इसके शेयर अच्छा मुनाफ़ा दिला सकते हैं.

2021-22 में कितना हुआ मुनाफ़ा

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर ने 2021 से लेकर अब तक अपने निवेशकों को तीन गुना से ज़्यादा मुनाफ़ा दिया है. पिछले साल अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 536.05 पर ट्रेंड कर रहे थे वहीं अब यह 1826.90 पर ट्रेंड कर रहा है. इसने एक साल में निवेशकों को 240.81% मुनाफ़ा दिया है. संभावना जताई जा रही है कि निवेशकों को और ज़्यादा प्रोफिट हो सकता है.

यह शेयर भी है कमाल का

एक्स्पर्ट्स कि सलाह है की अडानी पोर्ट (Adani Port) में निवेशक निवेश कर सकते हैं. इसमें आने वाले समय में 50-60 रुपये की तेज़ी दिख सकती है. पिछले साल से लेकर अब तक अडानी पोर्ट ने अपने निवेशकों को 41.99% रिटर्न दिया है.

अडानी की यह कंपनियां हैं बेमिसाल

अडानी ग्रूप की जिन कंपनियों ने 2 लाख करोड़ के ऊपर मार्केट कैप बनाया है वह हैं अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission). अब इन चारों कंपनियों का मिला-जुला मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के पार है.

मुनाफा देने वाला शेयर शेयर में निवेश गौतम अडानी