Adar Poonawalla की Elon Musk को सलाह, बोले- ट्विटर ना खरीद पाओ तो...

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 08, 2022, 03:07 PM IST

Elon Musk को Adar Poonawalla ने सलाह दी है कि वो भारत में निवेश कर भारत में टेस्ला की कारों का निर्माण करें.

डीएनए हिंदी: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. ऐसे में उनकी संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. इस खरीदारी के बीच  कोविड महामारी की वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से कहा है कि वो भारत में निवेश करें और भारत में ही टेस्ला की कारों का प्रोडक्शन करें. 

Elon Musk को दिया सुझाव

दरअसल अपने एक ट्वीट में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदार पूनावाल ने ट्विटर के नए मालिक Elon Musk को टैग करते हुए कहा, ''एलन मस्क अगर आप ट्विटर खरीदना नहीं चाहते हैं तो उस पूंजी का कुछ हिस्सा बड़े पैमाने पर भारत में निवेश करने के बारे में विचार करें और यहां उच्च गुणवत्ता वाले टेस्ला कारों का निर्माण करें.''

भारत में निवेश की बातों को लेकर अदार पूनावाला ने यह भी कहा कि आपका यह अब तक का सबसे अच्छा निवेश होगा. उन्होंने कहा, ''मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपके द्वारा किया गया अब तक का सबसे अच्छा निवेश होगा.''

Mango News: विदेशियों को भी पसंद है भारतीय आम, हर साल होता 46 हजार करोड़ का निर्यात

Elon Musk ने खरीदा था Twitter

गौरतलब है कि हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अधिग्रहण की घोषणा करने वाले अरबपति Elon Musk इस सौदे के लिए निवेशकों के एक समूह से सात अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाने में सफल रहे हैं. मस्क के निवेश प्रस्ताव का हिस्सा बनने के लिए तैयार निवेशकों में ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन भी शामिल हैं. 

ESBEDA ने 1,690 रुपये का बेचा बैग, 20 रुपये का नहीं दिया कैरी बैग, भरना पड़ा 38 हज़ार का जुर्माना

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.