Airtel Down: 8 शहरों में ठप हुआ इंटरनेट, सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की परेशानी

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 11, 2022, 04:42 PM IST

Airtel नेटवर्क डाउन होने की वजह से आज बहुत से लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. 

डीएनए हिंदी: आज कुछ समय के लिए एयरटेल का नेटवर्क डाउन होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इंटरनेट, ब्रॉडबैंड इस्तेमाल नहीं कर पाने की वजह से सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है. मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने भी बयान जारी कर यूजर्स से असुविधा के लिए खेद जताया है.

8 शहरों में ठप रहा नेटवर्क
एयरटेल का नेटवर्क दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद जैसे देश के कई शहरों में डाउन हो गया था. एयरटेल के नेटवर्क के ठप होने की शिकायत यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इंटरनेट बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा है क्योंकि कोविड महामारी के बाद बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कामकाज, पढ़ाई हो रही है. 

पढ़ें: Mutual Fund: बैलेंस्ड एडवॉन्टेज फंड क्यों निवेशकों का बनता जा रहा है चहेता?

कंपनी की ओर से जारी किया गया बयान
कंपनी की ओर से भी बयान जारी कर खेद जताया गया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हमारी इंटरनेट सेवा थोड़े समय के लिए बाधित हुई है और इससे आपको हुई परेशानी के लिए हमें अफसोस है. सब कुछ अब सामान्य हो चुका है, हमारी टीम बिना किसी बाधा के आप तक बेहतरीन सर्विस पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है.'

Twitter पर भी ट्रेंड हुआ
ट्विटर पर #AirtelDown भी ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग में दिक्कत आ रही है. लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे हैं और ट्वीट पर भी हैशटैग इस्तेमाल किया गया है. 

पढ़ें: Cryptocurrency, कृषि, स्टार्टअप पर वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने क्या कहा, पढ़िए