डीएनए हिंदी: देश की मशहूर फिनटेक कंपनी Paytm Payment Bank की मुसीबतों में लगातार इजाफा हो रहा है. RBI पहले ही कंपनी के पेमेंट बैंक में नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा चुका है. वहीं अब इस मामले में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि कंपनी ने ग्राहकों का डाटा विदेशी कंपनियों को लीक किया है जिसके चलते RBI ने कंपनी पर बैन लगाया है. वहीं कंपनी ने इन दावों को झूठा और दुष्प्रचार करार दिया है. कंपनी ने इन खबरों को फेक बताया है.
डाटा लीक का संगीन आरोप
दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 11 मार्च को नए ग्राहकों को लेने से इसलिए रोक दिया था क्योंकि उसने भारत के नियमों के उल्लंघन में डेटा को विदेशों में सर्वरों में फ्लो करने की अनुमति दी थी. वही इस रिपोर्ट को Paytm ने फेक बताया है. कंपनी का कहना है कि किसी भी ग्राहक का डेटा लीक नहीं किया गया है.
इसके साथ ही इस खबर का खंडन करते हुए कंपनी ने ट्वीट किया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ट्वीट कर कहा, “चीनी कंपनियों को डेटा लीक होने का दावा करने वाली ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट झूठी और सनसनीखेज है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पूरी तरह से घरेलू बैंक होने पर गर्व है और डेटा ट्रांसफर पर आरबीआई के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करता है. बैंक का सारा डेटा देश के भीतर ही रहता है.”
A recent Bloomberg report claiming data leak to Chinese firms is false and sensationalist.
Paytm Payments Bank is proud to be a completely homegrown bank, fully compliant with RBI’s directions on data localisation. All of the Bank’s data resides within India.
— Paytm Payments Bank (@PaytmBank) March 14, 2022
RBI ने लगाई है रोक
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक Paytm Payment Bank को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी थी. केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की आईटी ऑडिट कराने का आदेश दिया था. आईटी ऑडिट के मायने हैं कि कंपनी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर यानी सॉफ्टवेयर कितने ग्राहकों का बोझ उठाने में सक्षम है, उसमें क्या गड़बड़ियां आ रही हैं और क्यों आ रही हैं, इन सबकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Retail Inflation in India: फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 6.07 प्रतिशत पर
निवेशकों को हुआ घाटा
पेटीएम पर इस कार्रवाई का असर उसके शेयर्स पर भी देखने को मिला है जिसका नतीजा यह है कि लगातार इसमें बिकवाली का दौर जारी है और IPO निवेशकों को अब तक करीब 70 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
यह भी पढ़ें- LPG से लेकर दूध-चाय तक बीते 3 महीनों में बढ़े इन चीजों के दाम, देखें पूरी लिस्ट
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.