India ने China को किया बंपर निर्यात, अमेरिका बना सबसे बड़ा Trade पार्टनर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 02, 2022, 08:05 PM IST

चीन के साथ भारत के आयात और निर्यात में भारत बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं अमेरिका एक बार फिर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है.

डीएनए हिंदी: 2021 में भारत से चीन (India-China Trade) को निर्यात 21 फीसदी बढ़ गया है. भारत ने चीन को 22.9 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है जबकि उसी वर्ष के दौरान आयात 49 फीसदी बढ़कर 87.5 बिलियन डॉलर हो गया है. वाणिज्यिक विभाग के मुताबिक, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021 में बढ़कर 110.4 बिलियन डॉलर तक हो गया है. वहीं बात अगर पिछले वर्ष की करें तो 2020 में यह व्यापार 77.7 बिलियन डॉलर था. 

चीन को ज्यादा निर्यात कर रहा भारत

भारत-चीन के बीच हुए व्यापर की तुलना यदि 2019 के आंकडों से करें तो 2021 में चीन में भारत का निर्यात 33.9 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं महत्वपूर्ण बात यह है कि चीन में भारत का निर्यात पिछले तीन वर्षों में COVID-19 महामारी के बावजूद लगातार बढ़ा है. 2019 में चीन को भारत का निर्यात 17.1 बिलियन डॉलर था. यह 2020 में बढ़कर 19 बिलियन अमरीकी डॉलर और 2021 में बढ़कर 22.9 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है.

वहीं अगर आयात की बात करें तो चीन से भारत का आयात 2019 में 68.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 2020 में 58.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था लेकिन 2021 में यह तेजी से बढ़कर 87.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. यह दिखाता है कि भारत और चीन के बीच आयात और निर्यात में 2021 में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. 

यह भी पढ़ें- 25 साल का वह लड़का जिसे Ratan Tata ने खुद फोन करके दी थी Job, इस एक घटना ने बदली थी किस्मत

सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बना था चीन

गौरतलब है कि 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका (United States Of America)  के साथ भारत का कुल व्यापार 90.1 बिलियन US डालर का था और अमेरिका के साथ यह व्यापार कुल व्यापार में 11.1 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है. वहीं इसके मुकाबले चीन के साथ 85.5 बिलियन अमरीकी डालर का था. यह हिस्सेदारी 10.5 फीसदी की थी. 

यह भी पढ़ें- Budget 2022: इन सेक्टर्स के शेयरों में होगी खूब कमाई, आपने निवेश किया क्या?

अमेरिका फिर बना सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर

इसके विपरीत साल 2020 में चीन 12.0 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया जबकि अमेरिका की हिस्सेदारी 11.7 फीसदी रही. वहीं अब 2021 में अमेरिका से भारत का व्यापार फिर शीर्ष पर पहुंच गया है. अमेरिका के साथ भारत 112 बिलियन से ज्यादा का व्यापार कर रहा है तो वहीं चीन के साथ यह व्यापार 110.4 बिलियन डॉलर का है.

भारत-चीन सम्बन्ध भारत-अमेरिका संबंध आयात-निर्यात