American Stock: अब भारतीय निवेशक भी कर सकेंगे निवेश, यह है पूरी प्रक्रिया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 03, 2022, 08:35 PM IST

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आज का दिन आपके लिए काफी खास है. आज आपकी एक बड़ी चाहत पूरी होने जा रही है.

डीएनए हिंदी: आज से निवेशक Facebook और Google जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉक में निवेश कर सकेंगे. आज से आपको इन कंपनियों के स्टॉक एमिन सीधे निवेश करने का मौका मिलने जा रहा है. बता दें कि इसकी तैयारी काफी समय से चल रही थी. आइए यहां जानें किन कंपनियों में आप निवेश कर सकेंगे.

किन अमेरिकी स्टॉक्स में कर सकेंगे निवेश?

फिलहाल आप अमेरिका के सिर्फ 8 स्टॉक्स में सीधे निवेश कर सकेंगे. इनमें अमेजन (Amazon), टेस्ला (Tesla), अल्फाबेट (Google), मेटा प्लेटफार्म (Facebook), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), नेटफ्लिक्स (Netflix), एप्पल (Apple) और वॉलमार्ट (Walmart) मौजूद हैं. जल्द ही अन्य 42 दिग्गज अमेरिकी कंपनियों में आपको सीधे इन्वेस्ट करने का लाभ मिलेगा.

कैसे कर सकते हैं निवेश?

निवेश करने के लिए एनएसई (NSE) ने एक सब्सिडियरी एक्सचेंज बनाया है. इसकी शुरुआत 29 नवंबर 2016 को हुई थी. बता दें यह गुजरात की गिफ्ट सिटी में है. गिफ्ट सिटी में मौजूद स्टॉक एक्सचेंज को दूसरे देशों की करेंसी या सिक्योरिटी में ट्रेडिंग ऑफर करने की अनुमति है. साल 2017 से NSE IFSC कई दूसरे प्रोडक्ट्स में ट्रेडिंग करने की सुविधा दे रहा है.

क्या निवेशकों को अमेरिकी कंपनियों के शेयर मिलेंगे?

निवेशकों को अमेरिकी कंपनियों के शेयर इश्यू नही किए जायेंगे. इसकी जगह उन्हे NSE IFSC रिसिप्ट इश्यू किए जायेंगे. इनकी अंडरलाइंग वैल्यू अमेरिकी शेयर की होगी. जैसे आप भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं ठीक उसी तरह अमेरिकी कंपनियों के शेयर भी खरीद सकेंगे. इसके बाद आपको NSE IFSC रिसिप्ट जारी कर दिए जायेंगे.

क्या निवेश से होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स लगेगा?

अमेरिकी शेयरों में निवेश पर इश्यू होने वाले डिपॉजिटरी रिसिप्ट को इनकम टैक्स के मुताबिक भारत में फॉरेन एसेट माना जाता है. इस लिहाज से इसके मुनाफे पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस के नियम लागू होंगे. बता दें कि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस पर टैक्स आपके स्लैब के मुताबिक लगेगा. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर इंडेक्सेशन के साथ आपको 20 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा.

अमेरिकी बाजार में किस वक्त कर सकते हैं निवेश

अमेरिकी शेयरों में इन्वेस्ट करने के लिए आपका समय पूरी तरह अलग होगा. आप रात 8:30 बजे से लेकर अगले दिन दोपहर 2:30 बजे तक रोजाना अमेरिकी शेयरों में सीधे इन्वेस्ट कर सकते हैं. बता दें कि अमेरिकी बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. आपके डीमैट अकाउंट में डिपॉजिटरी रिसिप्ट ट्रेडिंग के दो दिनों के अंदर आ जायेगी.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Post Office Scheme: इस स्किम में होगा अच्छा मुनाफा, ऐसे करें निवेश

American Stock share market कैसे करें निवेश