Auto Sales: अप्रैल में स्कूटर और बाइक की बिक्री में आई तेजी, SIAM ने जारी किए आंकड़ें

Written By नेहा दुबे | Updated: May 12, 2022, 06:42 PM IST

सियाम

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनफैक्चरर्स (SIAM) ने अप्रैल 2022 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.

डीएनए हिंदी: एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को कार बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने अप्रैल 2022 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अप्रैल में सालाना आधार पर टू व्हीलर की बिक्री में वृद्धि हुई है. हालांकि अप्रैल 2021 के मुकाबले अप्रैल 2022 में गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

अप्रैल 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल 2022 में पैसेंजर कारों की बिक्री 112,857 इकाई हुई है. वहीं अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 141,194 इकाई था. इस दौरान अप्रैल 2022 में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में काफी ग्रोथ देखने को मिला है. इस तरह कुल 127,213 यूनिट यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री हुई है. वहीं वैन की बिक्री में कमी आई है.

टू व्हीलर्स की खूब हुई बिक्री

अप्रैल 2022 में देशभर में कुल टू व्हीलर्स की बिक्री 1,148,696 यूनिट दर्ज की गई. वहीं अप्रैल 2021 में यह बिक्री 9,95,115 इकाई रही. वहीं अगर स्कूटर्स की बिक्री की बात की जाए तो इसकी कुल बिक्री (scooters sales in april 2022) अप्रैल 2022 में 374,556 इकाई और मोटरसाइकिल की 7,35,360 इकाईरही. 

थ्री व्हीलर्स की भी खूब हुई बिक्री

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक बीते महीने थ्री व्हीलर्स की भी बिक्री में वृद्धि देखने को मिली. इस महीने कुल 13,337 पैसेंजर्स कैरियर और 7,601 गुड्स कैरियर की बिक्री हुई. यानी कुल 20338 यूनिट थ्री व्हीलर्स की बिक्री हुई है. बता दें कि इन आंकड़ों में BMW, Mercedes, Tata Motors और Volvo Auto की गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Campbell Wilson कौन हैं जो अब संभालेंगे एयर इंडिया की बागडोर, क्या है टाटा ग्रुप का प्लान?