Bank Alert: दो दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, इस बैंक में है खाता तो अभी निपटा लें जरूरी काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 20, 2022, 07:43 AM IST

निजीकरण के विरोध में हड़ताल के चलते बैंकिंग का काम प्रभावित हो सकता है लेकिन बैंक ने आवश्यक सहायता पहुंचाने की बात कही है.

डीएनए हिंदी: निजीकरण के विरोध को लेकर लगातार प्रत्येक सेक्टर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और बैंक से जुड़ी हड़तालें भी इनमें से एक हैं जो कि सीधे आम जनता को प्रभावित करती हैं. कुछ ऐसा ही 28-29 मार्च को भी होने वाला है. बैंक कर्मचारी यूनियंस की दो दिवसीय हड़ताल है. इस हड़ताल के कारण आरबीएल बैंक (RBL Bank)  की कुछ शाखाओं में कामकाज प्रभावित होने की आशंकाएं हैं. 

दरअसल, आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार से कहा है कि उसके रत्नाकर बैंक अधिकारी संगठन और रत्नाकर बैंक कर्मचारी संघ क्रमशः ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) और ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (AIEBEA) से संबद्ध हैं. बैंक की ओर फाइलिंग में कहा गया है कि इन यूनियनों से जुड़े बैंक के कर्मचारी हड़ताल में भाग ले सकते हैं. विषय बैंक स्तर के मुद्दों से संबंधित नहीं है लेकिन इससे रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हो सकता है. 

आरबीएल बैंक ने इस हड़ताल को लेकर कहा है कि वो हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं/कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा, लेकिन संभावना है कि हड़ताल के पूरा होने पर उसकी कुछ शाखाएं भी प्रभावित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala Special Stock: इस स्टॉक को खरीदने पर हो सकता है मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी राय

आपको बता दें कि दो दिवसीय इस हड़ताल की वजह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का विरोध है. इसके अलावा यूनियंस जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बैंकों के बीच पांच दिवसीय सप्ताह, चाइल्ड केयर लीव, ​​नेशनल पेंशन सिस्टम को खत्म करने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए भी हड़ताल कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- Gas Cylinder पर सब्सिडी खत्म कर सकती है मोदी सरकार, क्या फिर आम आदमी की जेब पर पड़ेगी महंगाई की मार?

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आरबीएल बैंक बैंकिंग कर्मचारियों का हड़ताल शेयर मार्केट