Bank of Baroda ने FD की ब्याज दरों में की वृद्धि, ये बैंक पहले ही ग्राहकों को दे चुके हैं राहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 25, 2022, 11:57 AM IST

SBI और HDFC जैसे बैंकों के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है.

डीएनए हिंदी: SBI, HDFC, ICICI के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) की ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. यह बढ़ी हुई दरें 22 मार्च 2022 से ही लागू हो गई हैं. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है. वहीं HDFC Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि की थी जो 14 फरवरी 2022 से लागू हो गईं थीं. उधर SBI ने 2 साल से ज्यादा अवधि वाले एफडी की ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि की है. अब Bank of Baroda ने भी एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि करके ग्राहकों को राहत दी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के FD की नई ब्याज दरें

अगर आपने Bank of Baroda में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया है तो आपको ब्याज दरें इस तरह मिलेंगी. 7 से 14 दिन तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर आपको 2.80 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. वहीं 15 से 45 दिन तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर भी 2.80 प्रतिशत का मुनाफा होगा. 46 से 90 दिन तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 3.70 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी. 91 से 180 दिन तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर भी 3.70 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. उधर 181 से लेकर 270 दिन तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 4.30 प्रतिशत का मुनाफा होगा. 

इसी तरह हम यहां आपको पूरे 10 साल तक मिलने वाले ब्याज दरें बता रहे हैं.

हालांकि बैंक ने वृद्धों (Senior Citizen) को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरों में थोड़ी और वृद्धि की है जिसके तहत उन्हें 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Gold Price: सोना पहुंचा 51 हजार रुपये के पार, चांदी की चमक भी बरकरार

Reserve Bank of India Bank of Baroda स्टेट बैंक ऑफ इंडिया