डीएनए हिंदी: अगर आप फरवरी महीने में बैंक से जुड़े कुछ काम निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले फरवरी के बैंक हॉलीडेज की जानकारी ले लें. फरवरी 2022 में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. इससे पहले जनवरी में 16 दिन बैंक बंद रहे थे. फरवरी के बैंक हॉलीडे की इस लिस्ट में दूसरे और आखिरी शनिवार के साथ रविवार भी शामिल है.
फरवरी में बसंत पंचमी और गुरु रविदास जयंती के दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. हालांकि देश भर के सारे बैंक इस महीने 12 दिन के लिए बंद नहीं रहेंगे. अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टी में अंतर है. फरवरी में आने वाले कुछ त्योहार और दिवस कुछ खास राज्यों से ही जुड़े हैं. यही वजह है कि हर राज्य में बैंक हॉलीडे अलग-अलग दिन पर हैं.
SBI ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई Service, जानिए कैसे उठाएं इसका फायदा
अगर आप फरवरी में बैंक से जुड़े कुछ काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल लें.
2 फरवरी- सोनम लोचार (गंगटोक में बैंकों की छुट्टी)
5 फरवरी- वसंत पंचमी ( अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंदः
6 फरवरी- रविवार
12 फरवरी- महीने का दूसरा शनिवार
13 फरवरी- रविवार
15 फरवरी- मोहम्मद हजरल अली बर्थडे (इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद)
16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी- दोलजात्रा ( कोलाकात में बैंक बंद)
19 फरवरी- छतरपति शिवाजी महाराज जयंती ( बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी- रविवार
26 फरवरी- महीने का आखिरी शनिवार
27 फरवरी- रविवार
SBI Alert: कल बंद रहेंगी इस बैंक की ऑनलाइन सुविधाएं, जानने के लिए यहां क्लिक करें