Bank Holidays: 14 से 17 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा लें जरूरी काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 11, 2022, 07:46 AM IST

अगर इस हफ्ते आपको बैंक में कोई जरूर काम है तो उसे अभी निपटा लें. इस हफ्ते लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.  

डीएनए हिंदीः इस हफ्ते आपको बैंक में कोई जरूर काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. इस हफ्ते लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक से जुड़े सभी काम जल्द निपटा लें. बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग शहरों में है. इसके लिए बैंकों की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है कि किस शहर में बैंक कब बंद रहेंगे.  

चार दिन बंद रहेंगे बैंक
इस सप्ताह चार दिन बैंक बंद करेंगे 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बैंकों की छुट्टी है. हालांकि इसमें रविवार की छुट्टी भी शामिल है. वहीं अलग-अलग शहरों में बैंकों की छुट्टी अलग दिन हो सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई साल के शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.  

यह भी पढे़ंः 50 हजार का एक किलो आलू, 25 लाख की एक कप Coffee, कंगाली में इस देश को छापना पड़ा 10 लाख का नोट

कब बंद रहेंगे बैंक  (Bank Holidays List April 2022)

14 अप्रैल –  डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू उत्सव की वजह से शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल –  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू की वजह से जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
16 अप्रैल – बोहाग बिहू को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे 
17 अप्रैल – रविवार साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

बैंक की छुट्टी बैंक हॉलीडे