शेयर बाजार कल यानी वृहस्पतिवार को तेजी के साथ बंद हुआ. इस दौरान बहुत से शेयरों में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला. इनमें से एक शेयर ने तो कल 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का मुनाफा करवाया. अगर आपने कल इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो अभी तक आपके पास कम से कम 1 लाख 57 हजार रुपये होते.
बता दें कि कल सेंसेक्स (Sensex) लगभग 657.39 अंक की तेजी के साथ 58465.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं Nifty 197.00 अंक की तेजी के साथ 17463.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. आइए जानते हैं कौन से ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है.
Adani Wilmar
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर कल 265.20 रूपये के स्तर पर खुला और 318.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर में 19.99 प्रतिशत का उछाल देखा गया. यानी एक ही दिन में इसने अपने निवेशकों को 19.99 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Safa Systems and Technologies
सफा सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी (Safa Systems and Technologies) का शेयर कल 10.00 रुपये के स्तर पर खुला था और 15.73 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने कल 57.30 प्रतिशत का मुनाफा करवाया. अगर किसी ने कल सुबह इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू कम से कम 1 लाख 57 हजार रुपये हो गए होते. यानी लिस्टिंग के पहले ही दिन ही इसने अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है.
Shalibhadra Finance
शालिभद्र फाइनेंस (Shalibhadra Finance) का शेयर कल 139.90 रुपये के स्तर पर खुला और 167.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने एक ही दिन में 19.98 प्रतिशत का मुनाफा करवाया है.
Weizmann Share
वीजमैन (Weizmann) का शेयर कल 66.10 रुपये के स्तर पर खुला और 79.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने एक ही दिन में 19.97 प्रतिशत का मुनाफा करवाया है.
Ugar Sugar Works
उगर शुगर वर्क्स (Ugar Sugar Works) का शेयर कल 44.35 रुपये पर खुला और 53.20 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह इस शेयर ने एक ही दिन में 19.95 प्रतिशत का मुनाफा करवाया है.
यह भी पढ़ें:
Board of directors में महिलाओं की संख्या महज 17.1%, क्या कहता है डेलॉयट ग्लोबल का रिपोर्ट