Alert: दो दिन की हड़ताल पर रोडवेज कर्मचारी, इन लोगों को होगी परेशानी

| Updated: Mar 27, 2022, 12:38 PM IST

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने दो दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली का ऐलान करने के बाद अब देश में पुरानी पेंशन की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है. इस मांग के बीच ही अब केंद्रीय ट्रेड यूनियन (Central Trade Unions) ने 28 और 29 मार्च को दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. इस हड़ताल का समर्थन हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की 10 यूनियनों ने किया है. ऐसे में 2 दिनों तक हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के कर्मचारी हड़ताल पर होंगे. कर्मचारियों की इस हड़ताल से यात्रियों की मुसीबतों में इजाफा हो सकता है.

यूनियन ने जारी की है चेतावनी

हरियाणा में अधिकतर यूनियनों के हड़ताल में शामिल होने से बसों का संचालन बाधित होना तय है. वहीं इस देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी संगठनों के मोर्चा ने कड़ा फैसला लिया है और कहा है कि यदि यूनियनों का कोई पदाधिकारी या रोडवेज कर्मी हड़ताल में शामिल नहीं होता है तो उसे यूनियनों से बर्खास्त कर दिया जाएगा. इसे यूनियनों द्वारा कर्मचारियों पर एक दबाव के तौर पर देखा जा सकता है.

यात्रियों को लगेगा झटका

वहीं इस हड़ताल का यात्रियों पर बुरा असर पड़ सकता है. वहीं आपको बता दें कि इस हड़ताल का असर केवल हरियाणा में ही नहीं होगा बल्कि एनसीआर, पंजाब, राजस्‍थान और हिमाचल प्रदेश पर भी होगा. इसकी वजह यह है कि हरियाणा रोडवेज इन राज्‍यों के विभिन्‍न प्रमुख शहरों के लिए भी हरियाणा के विभिन्‍न शहरों से बसों का संचालन करती हैं. खास बात यह है कि हरियाणा रोडवेज के पास कई प्रीमियम बसें हैं और इनकी टाइमटेबल भी सख्त है. यही कारण है कि लोग इन बसों में खूब सफर करते हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए Aryan Khan, लोगों ने पूछा यह कौन है ?

क्या हैं कर्मचारियों की मांग

इस हड़ताल की मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना की बहाली करना है. इसके अलावा ये कर्मचारी केंद्र की निजीकरण की नीति का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा इन कर्मचारियों की एक मांग यह भी है कि राज्य के परिवहन विभाग के लिए 10 हजार नई बसें खरीदी जाएं और परिचालकों समेत लिपिकों का पे ग्रेड बढ़ाई जाए. वहीं ये कर्मचारी 1992 से 2002 के चालक, परिचालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Covid-19: भारत में घटे संक्रमण के मामले, इंग्लैंड में दर्ज हुए रिकॉर्ड केस, जानें पूरा अपडेट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.