डीएनए हिंदी: बी-कॉम के बाद सीए और सीए के बाद स्टॉक मार्केट के बादशाह बने राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में महज 5 हजार रुपए से शेयर मार्केट का कारोबार शुरू किया था. उनकी पॉजिटिविटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2008 में आई मंदी में भी वह शेयर मार्केट को लेकर आशान्वित थे, जबकि पूरी दुनिया उस समय शेयर मार्केट से हाथ खींच रही थी. यहां तक की कोरोना काल में जब शेयर मार्केट डूब रहा था तब भी राकेश बुलिश थे.
उनकी शख्सियत और अंदाज बेहद बिंदास रहा है. कभी वह व्हीलचेयर पर ही डांस करते नजर आते थे तो कभी पीएम मोदी के साथ सिकुड़ी हुई शर्ट पहनकर ही फोटो खिंचा लेते थे. इतना ही नहीं, अपनी बेबाकी के लिए भी वह जाने जाते थे. उन्होंने कहा था कि अगर निवेश के मौके अच्छे होंगे तो वह अपनी वाइफ की चूडि़यां बेचकर भी निवेश करेंगे. तो चलिए ऐसे शानदार शख्तिसयत वाले राकेश झुनझुनवाला की कुछ बातें और जानें.
5 हजार से करीब 40 हजार करोड तक का सफर
रिपोर्ट के मुताबिक की नेटवर्थ 40 हजार करोड़ है जबकि उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत महज पांच हजार रुपये के साथ शुरू की थी. राकेश झुनझुनवाला के पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे और अपने दोस्तों के साथ जब वह शेयर मार्केट पर डिस्कस कर रहे थे तब राकेश की दिलचस्पी मार्केट में बढी थी. जब वह कॉलेज में पढ़ते थे तब से उन्होंने निवेश शुरू किया था. उस वक्त सेंसेक्स 150 पॉइंट पर था.
तीन बच्चों के पिता थे राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला तीन बच्चों के पिता थे. उनकी पत्नी ने साल 2009 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. राकेश अपने बेटों को 25 साल का होता देखना चाहते थे लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया.
जिंदादिलीः व्हीलचेयर पर कजरारे-कजरारे डांस
सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जिसमें वह व्हील चेयर पर बैठे हुए कजरारे-कजरारे गाने पर डांस कर रहे थे. पैरों में सूजन के कारण वह चल नहीं पा रहे थे लेकिन व्हील चेयर पर उनका डांस बिग बुल की जिंदादिली का सबूत है.
कमाई का 25% हिस्सा दान करते थे
राकेश झुनझुनवाला से एक इंटरव्यू में कुछ महीने पहले जब उनसे पूछा गया था कि अब वह अपनी लाइफ को कैसे देखते हैं? इस सवाल पर उन्होंने जो जवाब दिया कि 'किसको गिनना है, क्या गिनना है, किसको बैलेंस शीट दिखानी है यह मुझे पता है. उनका कहना था कि उनके पास अगर पूरी संपत्ति का 10-15% भी होता, तब भी यही जिंदगी होती. वह वही व्हिस्की पीते, उसी कार का इस्तेमाल करते और ऐसे ही घर में रहते. क्योंकि मुझे यही आता है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि राकेश झुनझुनवाला अपनी कमाई का 25% हिस्सा दान करते थे.
इस कमी से चाहते थे पार पाना
साल 2010 में फाइनेंशियल एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह डायबिटिक हैं और उन्हें शराब और सिगार की आदतों पर काबू पाना है. उनका कहना था कि उनको अहसास है कि उन्हें कड़े अनुशासन का पालन करना होगा. इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन में कोई पछतावा नहीं है बस एक पर्सनल आदत सुधारने और ज्यादा एक्सरसाइज की जरूरत है.
तीन महीने में तीन गुना मुनाफा था बटोरा
ये वही राकेश झुनझुनवाला थे जो साल 2008 की मंदी में भी आशान्वित थे और 1986 उन्होंने टाटा टी के 5 हजार शेयर 43 रुपए की दर से खरीदे थे और तीन महीने में ही शेयर के दाम 143 रुपए पहुंच गया था. तीन महीने में उन्हें तीन गुना मुनाफा हुआ था. इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने कहा, रिस्क लेना उनकी आदत है.
खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की
2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की. ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी. RA यानी राकेश और RE यानी रेखा झुनझुनवाला. रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर रही हैं. दोनों ने 1989 में शादी की थी. रेखा का भी अपने पति की तरह ही कई कंपनियों में स्टेक है. इसी साल जून में उन्हें एयरलाइन Akasa Air का लाइसेंस मिला था और 7 अगस्त को कमर्शियल एयरलाइंस सेवा भी शुरू हो गई.
सिकुड़ी शर्ट पहनने कर मिले थे पीएम मोदी से
पिछले साल 5 अक्टूबर को वह PM मोदी के साथ मिले तो एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इसमें वह बेहद मुड़ी-तुड़ी सिकुड़ी सी शर्ट पहने हुए खड़े थे. वहीं एक बार वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने चप्पल पहनकर पहुंच गए थे. एक कॉन्क्लेव में में जब उनके इस पहनावे पर सवाल हुआ तो वह मुस्कुराते हुए बताए थे कि वह 600 रुपए देकर अपनी शर्ट प्रेस कराए थे लेकिन फिर भी उसमें सिलवटें पड़ गईं तो वहक्या करें.
चुटीला अंदाज था बेहद खास
एक कॉन्क्लेव में ही जब उनसे यह पूछा गया कि PM मोदी से उनकी मुलाकात पर क्या बात हुई. इसका जवाब जो उन्होंने दिया उसे सुनकर उनके मजाकिया अंदाज का पता चला. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, 'सुहागरात में मेरी बीवी से क्या बात हुई, ये सब कोई बताने वाली बात है क्या?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर